/newsnation/media/media_files/2026/01/30/gg-vs-mi-2026-01-30-22-50-16.jpg)
GG vs MI Photograph: (WPL)
GG vs MI: गुजरात जायंट्स ने WPL 2026 के 19वें मैच में मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. गुजरात ने इस जीत के साथ एलिमिनेटर में अपनी जगह बना ली है. मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 156 रन बना पाई और 11 रनों से मुकाबला हार गई.
मैथ्यूज और ब्रंट सस्ते में लौटीं पवेलियन
इस मैच में गुजरात से मिले 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मुंबई इंडियंस की ओर से सजीवन सजना और हेली मैथ्यूज पारी की शुरुआत करने के लिए आईं. मैथ्यूज 6 रन के निजी स्कोर पर सोफी डिवाइन का शिकार बनीं. इसके बाद नेट साइवर ब्रंट 2 रन के निजी स्कोर पर डिवाइन का दूसरा शिकार बनी. टीम के लिए सजना ने 25 बॉल में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 26 रन बनाए.
Back on 🔝 of the Purple Cap charts 🫡
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 30, 2026
It's the Sophie Devine impact again with 2⃣ massive wickets ☝️☝️
Updates ▶️ https://t.co/0ABkT4LpSk#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvMI | @Giant_Cricketpic.twitter.com/g2CHoPoMCK
टीम के लिए अमेलिया कर ने 16 बॉल में 2 चौकों के साथ 20 रनों की पारी खेली. इसके बाद पारी को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संभाला और अमनजोत कौर के साथ मिलकर पारी को संभाला लेकिन अमनजोत कौर 11 बॉल पर 13 रनों के निजी स्कोर पर हरमन का साथ छोड़कर राजेश्वरी गायकवाड़ की बॉल पर बेथ मूनी के हाथों स्टंप आउट हो गईं. अमनजोत के बाद संस्कृति गुप्ता शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं.
हरमनप्रीत कौर ने लगाया अर्धशतक
मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. कौर ने 34 बॉल में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे कर अर्धशतक लगाया. टीम को जीत के लिए जब आखिरी 6 बॉल में 26 की जरूरत थी, तब हरमनप्रीत कौर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं. कौर ने इस मैच में 48 बॉल में 8 चौके और 4 छक्कों के साथ 82 रनों की नाबाद पारी खेली. गुजरात के लिए सोफी डिवाइन और जॉर्जिया वेयरहैम ने 2-2 विकेट हासिल किए.
SMACKED and again! 🎇
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 30, 2026
Harmanpreet Kaur is timing them sweetly in the middle 🤌
Updates ▶️ https://t.co/0ABkT4LpSk#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvMI | @ImHarmanpreetpic.twitter.com/yGXvtBRkh3
गुजरात के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए रन
गुजरात जायंट्स के लिए पारी अनुष्का शर्मा ने 31 बॉल में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली. उनके अलावा एश्ले गार्डनर ने 28 बॉल में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 46 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं.
Getting into the groove! 💪
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 30, 2026
🎥 A couple of mighty maximums from #GG Captain Ashleigh Gardner and Georgia Wareham 🔥
Updates ▶️ https://t.co/0ABkT4KS2M#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvMIpic.twitter.com/Hw5QeYhd1r
टीम के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने 26 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की नाबाद पारी खेली. मुंबई इंडियंस के लिए अमेरिया कर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा नेट साइवर ब्रंट और शबनिम इस्माइल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये खबर भी पढ़ें : GG vs MI: गुजरात ने मुंबई को दिया 168 का लक्ष्य, गार्डनर और वेयरहैम ने खेली शानदार पारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us