WPL के इतिहास में किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे अधिक रन और किसके नाम दर्ज ज्यादा विकेट

WPL 2026: आज हम आपको महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

WPL 2026: आज हम आपको महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
WPL 2026

WPL 2026 Photograph: (X/WPL)

WPL 2026 की शुरुआत में अब सिर्फ 3 दिनों का समय बाकी है. महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का पहला मैच 9 जनवरी को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के डी.वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. इस सीजन के आगाज से पहले हम आपको आज डब्ल्यूपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. 

Advertisment

WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर्स

महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बल्लेबाजों में तीन विदेशी और 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की नेट साइबर-ब्रंट के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और मैग लैनिंग पहले क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत की हरमनप्रीत कौर चौथे और शेफाली वर्मा पांचवें नंबर पर हैं.

 

1 -  नेट साइबर-ब्रंट : इंग्लैंड की टी20 कप्तान नेट साइबर-ब्रंट ने 2023 से लेकर 2025 तक कुल 29 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतकों की मदद से 1027 रन बनाए हैं. उनके नाम 157 चौके और 11 छक्के दर्ज हैं. 

2 - एलिस पेरी : ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर एसिल पेरी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज बनी हुई हैं. उन्होंने 25 मैचों में 8 अर्धशतकों के साथ 972 रन बनाए हैं. उन्होंने 109 चौके और 25 रन बनाए हैं. 

3 - मैग लैनिंग : ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मैन लैनिंग टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज बनी हुई हैं. उन्होंने 27 मैचों में 9 अर्धशतकों के साथ 952 रन बनाए हैं. उन्होंने 142 चौके और 11 रन बनाए हैं. 

4 - शेफाली वर्मा : भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 27 मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 865 रन बनाए हैं. उनके नाम 93 चौके और 49 छक्के दर्ज हैं. शेफाली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी भी हैं.

5 - हरमनप्रीत कौर : भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 27 मैचों की 26 पारियों में 8 अर्धशतकों के साथ 851 रन बनाए हैं. उन्होंने 112 चौके और 22 छक्के लगाए हैं. 

WPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर्स

डब्ल्यूपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप 5 गेंदबाजों में सभी विदेशी गेंदबाज शामिल हैं. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत की शिखा पांडे छठे और दीप्ति शर्मा आठवें स्थान पर हैं. महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज बनीं हुई हैं. अमेलिया केर, सोफी एक्लेस्टोन, जैस जॉनसन और नेट साइबर-ब्रंट क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर बनी हुईं हैं. 

1 - हेली मैथ्यूज : महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हेली मैथ्यूज बनी हुई हैं. उन्होंने 29 मैचों में 41 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/5 रहा है. 

2 - अमेलिया केर : न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 29 मैचों में 40 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/38 रहा है. 

3 - सोफी एक्लेस्टोन : इंग्लैंड की लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 25 मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/13 रहा है. 

4 - जैस जॉनसन : ऑस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाज जैस जॉनसन ने डब्ल्यूपीएल के इतिहास में 24 मुकाबलों में 33 विकेट हासिल किए हैं. उनका उच्चतम प्रदर्शन 4/31 रहा है. 

5 - नेन साइबर-ब्रंट : इंग्लैंड के कप्तान नेट साइबर-ब्रंट ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 32 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका प्रदर्शन 3/18 रहा है.

ये भी पढ़ें : WPL 2026: इस बार कौन बनेगा डब्ल्यूपीएल का टॉप रन स्कोरर, जानिए किसके सिर सजेगा ऑरेंज कैप का ताज

Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur Shefali Verma
Advertisment