MI W vs RCB W: हरमनप्रीत के फ्लॉप शो के बाद सजना ने खेली तूफानी पारी, मुंबई ने बेंगलुरु को दिया 155 का लक्ष्य

MI W vs RCB W: महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 154 रन बनाए हैं.

MI W vs RCB W: महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 154 रन बनाए हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
WPL 2026

WPL Photograph: (X)

MI W vs RCB W: डब्ल्यूपीएल 2026 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर एमआई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई की टीम सजीवन सजना की शानदार पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई और 20 ओवर में 6 विकेट नुकसान पर 154 रन बनाए और आरसीबी को जीत के लिए 155 का लक्ष्य दिया.

Advertisment

मुंबई इंडियंस को लगे शुरुआत में झटके

इस मुकाबले में हेली मैथ्यूज की अनुपस्थिति में अमेलिया कर और जी कमलिनी ने मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत की. अमेलिया ने शुरुआत की 10 बॉल डॉट खेली और अंत में वो दबाव में बिखर गईं. वो 15 बॉल में 4 रन बनाकर लॉरेन बेल की गेंद पर अरुंधति रेड्डी को कैच थमा बैठीं. मुंबई को दूसरा झटका नेट साइबर-ब्रंट के रूप में लगा, जब ऋचा घोष ने 4 रन के निजी स्कोर पर उन्हें स्टंप आउट कर दिया.  

जी कमलिनी ने खेली 35 रनों की पारी 

इसके बाद मुंबई इंडियंस की पारी को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जी कमलिनी के साथ मिलकर संभाला और टीम का स्कोर 10 ओवर में 63 रन जोड़े. टीम को तीसरा झटका कमलिनी के रूप में लगा जब 10वें ओवर की अंतिम बॉल पर श्रेयंका पाटिल ने उन्हें 35 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. कमलिनी ने 28 बॉल में 5 चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान कौर 17 बॉल में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 20 रन बनाकर नादिन डी क्लार्क की बॉल पर ऋचा को विकेट के पीछे कैच थमा बैठीं.

संजना और कैरी ने खेलीं शानदार पारियां 

इसके बाद टीम का स्कोर सजीवन सजना ने निकोला कैरी के साथ आगे बढ़ाया और 15 ओवर में टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाने में मदद की. इन दोनों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की और अंतिम ओवर्स में शानदार प्रदर्शन किया. सजना ने टीम के लिए शानदार  पारी खेली और 25 बॉल में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 45 रनों की पारी खेली.

टीम के लिए कैरी ने 29 बॉल में 4 चौकों की साथ 40 रनों की पारी खेली. आरसीबी के लिए नादिन डी क्लार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन खर्च किए. 

ये भी पढ़ें :MI W vs RCB W: स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, हरमनप्रीत की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग-11

Smriti Mandhana MI-W Vs RCB-W WPL 2026
Advertisment