/newsnation/media/media_files/2026/01/09/wpl-2026-2026-01-09-21-08-24.jpg)
WPL Photograph: (X)
MI W vs RCB W: डब्ल्यूपीएल 2026 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर एमआई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई की टीम सजीवन सजना की शानदार पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई और 20 ओवर में 6 विकेट नुकसान पर 154 रन बनाए और आरसीबी को जीत के लिए 155 का लक्ष्य दिया.
मुंबई इंडियंस को लगे शुरुआत में झटके
इस मुकाबले में हेली मैथ्यूज की अनुपस्थिति में अमेलिया कर और जी कमलिनी ने मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत की. अमेलिया ने शुरुआत की 10 बॉल डॉट खेली और अंत में वो दबाव में बिखर गईं. वो 15 बॉल में 4 रन बनाकर लॉरेन बेल की गेंद पर अरुंधति रेड्डी को कैच थमा बैठीं. मुंबई को दूसरा झटका नेट साइबर-ब्रंट के रूप में लगा, जब ऋचा घोष ने 4 रन के निजी स्कोर पर उन्हें स्टंप आउट कर दिया.
The first wicket of #TATAWPL 2026! 😎
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 9, 2026
Lauren Bell gets her reward ⚡️
Mumbai Indians lose Amelia Kerr's wicket
Updates ▶️ https://t.co/IWU1URl1fr#KhelEmotionKa | #MIvRCB | @RCBTweetspic.twitter.com/o3mgkZZ34B
जी कमलिनी ने खेली 35 रनों की पारी
इसके बाद मुंबई इंडियंस की पारी को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जी कमलिनी के साथ मिलकर संभाला और टीम का स्कोर 10 ओवर में 63 रन जोड़े. टीम को तीसरा झटका कमलिनी के रूप में लगा जब 10वें ओवर की अंतिम बॉल पर श्रेयंका पाटिल ने उन्हें 35 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. कमलिनी ने 28 बॉल में 5 चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान कौर 17 बॉल में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 20 रन बनाकर नादिन डी क्लार्क की बॉल पर ऋचा को विकेट के पीछे कैच थमा बैठीं.
Two wickets in quick succession for #RCB! ❤️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 9, 2026
Shreyanka Patil 🤝 Nadine de Klerk
Updates ▶️ https://t.co/IWU1URl1fr#KhelEmotionKa | #MIvRCB | @RCBTweetspic.twitter.com/of5C1hXoyy
संजना और कैरी ने खेलीं शानदार पारियां
इसके बाद टीम का स्कोर सजीवन सजना ने निकोला कैरी के साथ आगे बढ़ाया और 15 ओवर में टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाने में मदद की. इन दोनों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की और अंतिम ओवर्स में शानदार प्रदर्शन किया. सजना ने टीम के लिए शानदार पारी खेली और 25 बॉल में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 45 रनों की पारी खेली.
Making a statement 🔥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 9, 2026
🎥 Mumbai Indians' Sajeevan Sajana is smashing the ball hard 👏
Updates ▶️ https://t.co/IWU1URl1fr#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvRCB | @mipaltanpic.twitter.com/dkiiO3CL1B
टीम के लिए कैरी ने 29 बॉल में 4 चौकों की साथ 40 रनों की पारी खेली. आरसीबी के लिए नादिन डी क्लार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन खर्च किए.
ये भी पढ़ें :MI W vs RCB W: स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, हरमनप्रीत की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग-11
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us