/newsnation/media/media_files/2026/01/09/wpl-2026-01-09-19-32-32.jpg)
WPL Photograph: (X)
MI W vs RCB W: महिला प्रीमियर लीग 2026 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर और बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना उतरीं. इस दौरान आरसीबी ने टॉस जीता और एमआई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ड्यू पड़ने की उम्मीद के चलते मंधाना ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
आरसीबी में 4 विदेशी खिलाड़ियों का डेब्यू
इस मैच में मंधाना की टीम के लिए जो 4 विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं वो सभी अपना डेब्यू आरसीबी के लिए कर रही हैं. इनमें लॉरेन बैल, ग्रेस हैरिस, लिंसे स्मिथ और नादिन डी क्लर्क के नाम शामिल हैं. मुंबई इंडियंस के लिए हेली मैथ्यूज ये मैच नहीं खेल रही हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वो टीम का हिस्सा नहीं बन पाई हैं.
🚨 Toss 🚨@RCBTweets won the toss against @mipaltan in the season opener and elected to bowl first.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 9, 2026
Updates ▶️ https://t.co/IWU1URl1fr#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvRCBpic.twitter.com/2pdEsTzdYV
टॉस हारने के बाद क्या बोली हरमनप्रीत कौर
इस मैच में टॉस हारने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, 'हम ओस को देखते हुए पहले बॉलिंग करने के बारे में भी सोच रहे थे लेकिन यह सीजन का पहला गेम है, तो देखते हैं कि चीजें कैसी रहती हैं'.
MI W vs RCB W की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस : नेट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (विकेट कीपर), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, साइका इशाक.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेट कीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल.
Presenting the Playing XIs of @mipaltan and @RCBTweets for Match 1⃣ 🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 9, 2026
Live ▶️ https://t.co/IWU1URl1fr#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvRCBpic.twitter.com/e2Q5dj5DxK
MI W vs RCB W हेड टू हेड
डब्ल्यूपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर अब तक कुल 7 बार हुई है. इस दौरान 4 बार मुंबई की टीम ने बाजी मारी है, तो वहीं, 3 बार आरसीबी की टीम को जीत मिली है. अब इन दोनों के बीच 8वां मुकाबला खेला जा रहा है.
ये भी पढ़ें : WPL 2026: MI vs RCB के बीच होने वाले मैच में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें, धमाकेदार हैं आंकड़े
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us