/newsnation/media/media_files/2025/12/25/wpl-2026-price-ticket-2025-12-25-20-43-57.jpg)
WPL 2026 Price Ticket
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी. 27 दिसंबर को हुए मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें बदल गई हैं. फैंस आगामी सीजन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. इसी बीच WPL 2026 की टिकट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
WPL 2026 सीजन के सभी मैच इस बार नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में और वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस बीच बीसीसीआई ने टिकटों के ऑनलाइन टिकट की शुरुआत कब होगी, इसे लेकर BCCI ने बड़ी जानकारी दी है.
26 दिसंबर शाम 6 बजे से शुरू होगा WPL 2026 मैचों की टिकट
महिला प्रीमियर लीग 2026 की ऑनलाइन टिकटों की शुरुआत 26 दिसंबर को शाम 6 बजे से होगी. नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में में शुरुआती 11 मुकाबले खेले जाएंगे. यह मुकाबला 9 जनवरी से 17 जनवरी तक खेली जाएगी. इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल समेत कुल 11 मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे
🚨 𝟮𝟰 𝗛𝗢𝗨𝗥𝗦 𝗧𝗢 𝗚𝗢 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 25, 2025
The online ticket sales for #TATAWPL 2026 will be LIVE from December 26, 2025, at 6:00 PM IST. 🎟️
Get your tickets on https://t.co/rG3cQadgHN 💻📱
More details ▶️ https://t.co/zAmrN9dOhapic.twitter.com/TzMMOQGNAo
फैंस इस तरह खरीद सकते हैं WPL 2026 मैचों की टिकट
BCCI की तरफ से महिला प्रीमियर लीग 2026 मैचों की टिकट की जानकारी दी है. इसके हिसाब से फैंस WPL की बेवसाइट www.wplt20.com पर सीधे जाकर अपनी पसंद का टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा फैंस डिस्ट्रिक ऐप और वेबसाइट पर भी मैच की टिकट खरीद सकते हैं. वहीं सबसे कम और सबसे महंगी टिकट प्राइस की भी जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: रोहित-विराट के मैच का क्यों नहीं हुआ था LIVE प्रसारण? आर अश्विन ने बताई वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us