/newsnation/media/media_files/2026/01/31/wpl-2026-harmanpreet-kaur-orange-cap-sophie-devine-have-purple-cap-2026-01-31-08-28-11.jpg)
WPL 2026 harmanpreet kaur orange cap Sophie Devine have purple cap
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. शुक्रवार की रात गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहम मुकाबला खेला गया, जिसमें एश्ले गार्डनर की टीम ने जीत दर्ज करके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. वहीं, मुंबई को अब दूसरे चरण में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के मैच पर निर्भर रहना होगा. हालांकि, गुजरात के खिलाफ खेली तूफानी पारी का कप्तान हरमनप्रीत कौर को फायदा हुआ और ऑरेन्ज कैप उनके सिर पर सज गई है.
हरमनप्रीत कौर ने खेली 82 रनों की कप्तानी पारी
Captain in control 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 30, 2026
Will #HarmanpreetKaur guide MI to victory in this must-win clash?✍🏻#TATAWPL | #GGvMI 👉 LIVE NOW ➡️ https://t.co/qezKyVq727pic.twitter.com/rNPWtQfT0Z
गुजरात जायंट्स के साथ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम भले ही जीत दर्ज न कर सकी हो, लेकिन उसने शानदार प्रदर्श किया था. खासतौर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर की जितनी तारीफ की जाए कम होगी. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं हरमन ने 48 गेंदों पर 82 रनों की एक तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170.83 का रहा.
हरमन के सिर सजी ऑरेन्ज कैप
𝙆𝙖𝙥𝙩𝙖𝙖𝙣 𝙆𝙖𝙪𝙧 🫡 pic.twitter.com/KnpCtfXe29
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 30, 2026
WPL 2026 में हरमनप्रीत कौर सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं और ऑरेन्ज कैप उनके सिर पर ही सजी हुई है. हरमन ने इस सीजन 8 मैच खेले, जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 68.40 के औसत और 150.66 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए. लिस्ट में दूसरे नंबर पर नैट स्कीवर ब्रंट का नाम है. मुंबई की इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 64.20 के औसत और 151.42 की स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए हैं.
किसके पास है पर्पल कैप?
वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर-1 पर गुजरात जायंट्स की सोफी डिवाइन हैं और उन्हीं के पास पर्पल कैप है. सोफी ने इस सीजन अब तक 8 मैचों में 13.94 के औसत से 17 विकेट लिए हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर RCB स्टार नदीन डी क्लर्क हैं, जिन्होंने इस सीजन अब तक 15 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: WPL 2026: 6 अंकों के साथ अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है मुंबई इंडियंस, नया समीकरण आया सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us