GG W vs UP W: अनुष्का शर्मा ने डेब्यू पर खेली तूफानी पारी, गार्डनर के अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने बनाए 207 रन

GG W vs UP W: महिला प्रीमियर लीग 2026 के दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने एश्ले गार्डनर और अनुष्का शर्मा की शानदार पारियों की बदौलत 207 रनों का स्कोर बनाया है.

GG W vs UP W: महिला प्रीमियर लीग 2026 के दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने एश्ले गार्डनर और अनुष्का शर्मा की शानदार पारियों की बदौलत 207 रनों का स्कोर बनाया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
WPL

WPL Photograph: (X)

GG W vs UP W: महिला प्रीमियर लीग 2026 का दूसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.  इस मैच में यूपी की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीता और गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुष्का शर्मा और एश्ले गार्डनर की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाए. अब यूपी को जीत के लिए 208 रनों की दरकार है.

Advertisment

डिवाइन ने गुजरात को दिलाई शानदार शुरुआत 

गुजरात जायंट्स के लिए बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ने पारी की शुरुआत की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 41 रन जोड़े. टीम को पहला झटका बेथ मनी (13) के रूप में लगा, उन्हें सोफी एक्लेस्टोन ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. इसके बाद शिखा पांडे ने पीवी लिचफील्ड के हाथों सोफी डिवाइन को पवेलियन भेज दिया. डिवाइन ने 20 बॉल में 5 चौके और 2 छक्के के साथ 38 रनों की पारी खेली. 

अनुष्का शर्मा और गार्डनर ने खेली बेहतरीन पारी

इसके बाद एश्ले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने पारी को संभाला. गार्डनर ने धीमी शुरुआत की और वो एक समय 15 बॉल पर 15 रन बनाकर खेल रही थीं. इसके बाद उन्होंने अपने गियर बदला और 30 बॉल में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. अनुष्का शर्मा ने अपने डब्ल्यूपीएल के डेब्यू मैच में टीम के लिए 30 बॉल में 7 चौकों के साथ 44 रनों की शानदार पारी खेली. कप्तान गार्डनर ने टीम के लिए 41 बॉल में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 65 रनों की पारी खेली. 

इन दोनों के अलावा गुजरात के लिए जॉर्जिया बेरहम ने 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 27 और भारती फूलमाली ने 2 छक्कों की मदद से 14 रनों को योगदान दिया. यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने डिवाइन और गार्डनर दोनों को पवेलियन की राह दिखाई. उनके अलावा टीम के लिए शिखा पांडे और डिएंड्रा डॉटिन ने 1-1 विकेट लिया. 

ये भी पढ़ें : WPL 2026: RCB के लिए धमाकेदार जीत के बाद आई बुरी खबर, स्टार भारतीय ऑलराउंडर हुई बाहर

Anushka sharma Ashleigh Gardner WPL 2026
Advertisment