WPL 2026: RCB और DC को लगा बड़ा झटका, एलिस पेरी समेत 3 खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल से हुईं बाहर

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण से पहले आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. यूपी वॉरियर्स के फैंस को भी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले निराशा हाथ लगी है.

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण से पहले आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. यूपी वॉरियर्स के फैंस को भी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले निराशा हाथ लगी है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Ellyse Perry

Ellyse Perry Photograph: (instagram)

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 फरवरी से होने वाली है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स जैसे बड़ी टीमों को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है. दरअसल इन तीनों टीमों की बड़ी-बड़ी स्टार खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल 2026 से बाहर हो गई हैं. इन खिलाड़ियों का बाहर होना टीम और उनके फैंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. इन खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं और एक यूएसए की खिलाड़ी हैं. 

Advertisment

RCB और DC को लगा बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया की पेस ऑलराउंडर एलिस पेरी और एनाबेल सदरलैंड महिला प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण से बाहर हो गई हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने पर्सनल कारणों के चलते लीग से अपना नाम वापस ले लिया है. एलिस पेरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए और एनाबेल सदरलैंड दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलती हैं. 

यूपी वॉरियर्स को हाथ लगी निराशा

पेरी का बाहर होना 2024 की चैंपियन आरसीबी के लिए बड़ा झटका है, जबकि सदरलैंड का बाहर होना दिल्ली के मजबूत इरादों को कमजोर कर सकता है. इन दोनों के अलावा यूपी वॉरियर्स को भी बड़ा झटका लगा है. यूपी की लेफ्ट-आर्म मीडियम पेसर तारा नोरिस भी डब्ल्यूपीएल 2026 से बाहर हो गईं हैं.  


तारा नोरिस 2026 आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए यूएसए (USA) नेशनल टीम में चुना गया है, जो 18 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक नेपाल में होने वाला है. इस वजह से वह 9 जनवरी से शुरू होने वाली टाटा विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी.

ये खिलाड़ी पेरी और सदरलैंड की लेंगी जगह

यूवी वॉरियर्स ने उनकी जगह अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर चार्ली नॉट को चुना है. नॉट को 10 लाख के रिजर्व प्राइस पर साइन किया गया है.  आरसीबी ने पेरी की जगह सायाली सतघरे को शामिल किया है. सतघरे अपने 30 लाख के रिजर्व प्राइस पर आरसीबी में शामिल होंगी. दिल्ली कैपिटल्स ने सदरलैंड की जगह अलाना किंग को शामिल किया है. किंग दिल्ली में 60 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस पर शामिल होंगी.

ये खबर भी पढ़ें : पांचवें T20 मैच में स्मृति मंधाना के पास है महारिकॉर्ड बनाने का मौका, छोड़ सकती हैं शुभमन गिल को पीछे

rcb Ellyse Perry Annabel Sutherland
Advertisment