/newsnation/media/media_files/2025/12/30/smriti-mandhana-2025-12-30-16-00-42.jpg)
smriti mandhana Photograph: (X/BCCI Domestic)
Smriti Mandhana Record: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 30 दिसंबर यानि आज खेला जाने वाला है. इस मुकाबले में भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका है. जी हां, यदि इस मुकाबले में मंधाना अगर 62 रन बना लेती हैं, तो वह साल 2025 में महिला और पुरुष क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक इंटरनेशनल रन बनाने वालीं क्रिकेटर बन जाएंगी.
स्मृति मंधाना के पास है मौका
भारतीय स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने साल 2025 में जमकर रन बनाए हैं. मंधाना इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1703 रन बनाए हैं.
जो महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा है, लेकिन अब उनकी नजर शुभमन गिल के ​कीर्तिमान पर है. असल में शुभमन ने साल 2025 में कुल 1764 रन बनाए हैं. अब ऐसे में अगर स्मृति 30 दिसंबर को श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले पांचवें टी-20 मैच में 62 रन बना लेते हैं, तो वह पुरुष और महिला क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर बन जाएंगी.
Women in Blue look to cap off a spectacular 2025 with a clean sweep vs Sri Lanka! 👀👊#INDvSL 5th T20I 👉 TUE, 30th DEC, 6:30 PM onwards pic.twitter.com/OfGb2umA7C
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 30, 2025
इस सीरीज में मंधाना का प्रदर्शन रहा है ऐसा
श्रीलंका के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज में स्मृति मंधाना ने अच्छी बल्लेबाजी की है. श्रीलंका के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर्स की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. मंधाना ने 4 मुकाबों में 30 के औसत और 133.33 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए हैं.
ऐसी हैं दोनों टीमें
श्रीलंका : हासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवंडी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, काव्या कविंदी, निमाशा मदुशानी, मल्की मदारा, शशिनी गिम्हानी, विशमी गुणरत्ने, इनोका राणावीरा
भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, जेमिमा रोड्रिग्स, जी कमलिनी, क्रांति गौड़, स्नेह राणा
ये भी पढ़ें: T20 Rankings: शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह ने मचाया धमाल, टी20 रैंकिंग में हासिल किया खास मुकाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us