/newsnation/media/media_files/2025/12/31/delhi-capitals-player-2025-12-31-17-16-40.jpg)
Delhi Capitals Player Photograph: (X/Delhi Capitals)
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग का चौथा एडिशन अब बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं. दिल्ली की टीम इस बार लीग में जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी में उतरने वाली है. इससे पहले तीन सीजन में टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग ने की थी. अब दिल्ली का जिम्मा जेमिमा के हाथों में होगा. 9 जनवरी से शुरू होने वाले डब्ल्यूपीएल से पहले दिल्ली की टीम ने अपना प्री-सीजन ट्रेनिंग कैंप गोवा में आयोजित किया है, जहां टीम के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करते हुए नजर आएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स ने शुरू किया ट्रेनिंग कैंप
इस ट्रेनिंग कैंप में टीम की सभी बड़ी-बड़ी खिलाड़ी पहुंच रही हैं. यहां सबसे पहले साउथ अफ्रीका की अनुभवी ऑलराउंडर मारिजेन कैप पहुंची. उनके साथ विकेटकीपर बैटर लिजेल ली भी पहुंची, जिन्होंने होबार्ट को डब्ल्यूबीबीएल (WBBL) का टाइटल जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. इस कैंप के लिए भारतीय खिलाड़ी तानिया भाटिया, निकी प्रसाद, मन्नू मणि, ममता मादिवाला, दीया यादव और नंदनी शर्मा भी पहुंची.
The first training session was this smoooooth! 🤌 pic.twitter.com/Bx9kBsL7nm
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 31, 2025
जेमिमा समेत ये 4 खिलाड़ी जल्द लेंगे कैंप में हिस्सा
इस ट्रेनिंग कैंप में भारतीय नेशनल टीम की खिलाड़ी जल्द ही शामिल होने वाली हैं. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही थी. इस सीरीज का पांचवां मैच बीते मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में खेला गया. ऐसे में कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा, बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिनर श्री चरणी और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा कैंप में नहीं जुड़ पाई हैं.
WPL 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड
जेमिमा रॉड्रिग्स (कप्तान), शेफाली वर्मा, अलाना किंग, मारिजेन कैप, निकी प्रसाद, लौरा वोलवार्ट, शिनेल हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा, लिजेल ली, दीया यादव, तानिया भाटिया, नंदनी शर्मा, ममता माडीवाला, लूसी हैमिल्टन और मिन्नु मनी.
इस दौरान टीम हेड कोच जोनाथन बैटी और सीईओ श्री सुनील गुप्ता भी ट्रेनिंग कैप में मौजूद रहे. इस मौके पर कोच ने कहा, 'टीम में कुछ नए चेहरे हैं. गोवा का मौसम तैयारियों के लिए एकदम सही है. बाकी खिलाड़ी कुछ दिनों में शामिल हो जाएंगे. हम मुंबई जाकर अपना सीजन शुरू और और मैच दर मैच अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ेंगे'.
JB welcomes the batch of 2026 💙❤️ pic.twitter.com/qlInDp3nUg
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 31, 2025
डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स तीन बार की फाइनलिस्ट रह चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स 10 जनवरी को नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें : WPL 2026: RCB और DC को लगा बड़ा झटका, एलिस पेरी समेत 3 खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल से हुईं बाहर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us