/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/26/wpl-31.jpg)
wpl 2023 final mi vs dc in mumbai harmanpreet kaur vs meg lanning( Photo Credit : Twitter)
WPL 2023 Final MI vs DC : विमेन आईपीएल 2023 का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में होगा. शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खिताबी जंग शुरू हो जाएगी. हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई जहां धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. वही लैंगर की टीम दिल्ली मेहनत करके फाइनल में पहुंची है. ऐसे में कहा जा रहा है कि मुकाबला कांटेदार हो सकता है. हालांकि मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि मुंबई की टीम शानदार फॉर्म में रहकर बड़ी टीमों को हराकर यहां आई है.
WPL में शानदार रही है दोनों की कप्तानी
महिला आईपीएल में अब तक हरमनप्रीत कौर और मेन लेनिंग ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार कप्तानी किया है. दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में अपने 8 में से 6-6 मुकाबले जीते हैं, लेकिन अच्छे नेट रन रेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर रहते हुए सीधे फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री मारी. अब दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों ही टीमें के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मजबूत लग रही है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन!
मुंबई की फाइनल के लिए टीम :
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (WK), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (C), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, हीदर ग्राहम, क्लो ट्रायॉन, धारा गुर्जर, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, प्रियंका बाला.
दिल्ली की टीम :
मेग लैनिंग (C), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कैप, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (WK), राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, जसिया अख्तर, लौरा हैरिस, तारा नॉरिस, मिन्नू मणि , अपर्णा मंडल, तीता साधु, स्नेहा दीप्ति.