World Sports Journalists Day 2023: जब एक जर्नलिस्ट ने बदल दी थी सचिन की किस्मत!

World Sports Journalists Day 2023: सचिन ने एक बार जिक्र किया था कि किस तरह से एक स्पोर्ट्स जनरलिस्ट ने उनके करियर को गति दी थी.

World Sports Journalists Day 2023: सचिन ने एक बार जिक्र किया था कि किस तरह से एक स्पोर्ट्स जनरलिस्ट ने उनके करियर को गति दी थी.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
world sports journalist day 2023 know facts in hindi

world sports journalist day 2023 know facts in hindi( Photo Credit : Twitter)

World Sports Journalists Day 2023: 90 का दशक था. सचिन तेंदुलकर एक समय खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उन्हें पता नहीं चल रहा था कि गलती कहां हो रही है. हर एक चीज वह कर चुके थे जो वह कर सकते थे. तभी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है और उसमें एक जर्नलिस्ट सचिन को एक ऐसी सलाह देता है जिसके बाद सचिन का करियर फिर से आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचता है. ये बात सचिन ने भी कई बार मानी है कि अगर उस स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट की बात नहीं मानी होती तो शायद आज मैं इतनी कामयाबी हासिल नहीं कर पाता. आज इसका जिक्र क्यों? क्योंकि आज है स्पोर्ट्स जनरलिस्ट डे 2023. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : World Cup 2023 से पहले इस दिन हो सकता है भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना!

स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के पास होता है खिलाड़ी का आर्थिक चिट्ठा

यकीन मानिए या ना मानिए, कुछ कमियां ऐसी होती है जिससे आप नहीं पता कर सकते. दूसरे लोग जो आपके बारे में पढ़ रहे हैं, विश्लेषण कर रहे हैं तो आपको आपसे ज्यादा वो जान सकते हैं. स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट का काम भी वही है. खिलाड़ियों के बारे में जानना, उनकी ताकत और कमजोरियों के बारे में पता करना. ऐसा क्या गलत हो रहा है कि वह अब अपनी फॉर्म में नहीं है, या फिर ऐसा तब क्या हो रहा था जब वह अच्छे खासे विकेट या फिर रन बना रहा था.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : 'कोहली के साथ मैदान पर कोई था..', T20 WC 2022 को लेकर अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा

फैंस और खिलाड़ी के बीच की कड़ी है स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट

इसके अलावा खिलाड़ियों का सीधे संवाद अपने फैंस से नहीं होता है. हर फैंस विराट कोहली के बारे में जानना चाहते है, महेंद्र सिंह धोनी या फिर सचिन के बारे में जानना चाहते है. उन तक खबर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट पहुंचाता है. आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में स्पोर्ट्स जनरलिज्म का एक अलग ही क्रेज है. पहले जहां युवा इसे एक शौकिया तौर पर देखते थे, लेकिन आज युवा इसको एक करियर के तौर पर देख रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि आने वाले कुछ समय में स्पोर्ट्स जनरलिज्म विश्व में तमाम उपलब्धियां हासिल करेगा.

World Sports Journalists Day World Sports Journalists Day History World Sports Journalists Day Significance World Sports Journalists Day wishes World Sports Journalists Day quotes
      
Advertisment