World Cup 2023: Kohli के 50 बनाते ही हो जाता है कमाल, टीम को मिल जाती है संजीवनी बूटी

Virat Kohli World Cup 2023: कोहली के लिए टीम को जीतना होगा. और जीत के लिए मेहनत करनी ही होगी.

Virat Kohli World Cup 2023: कोहली के लिए टीम को जीतना होगा. और जीत के लिए मेहनत करनी ही होगी.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
world cup 2023 virat kohli is main player for team india in asia cup

world cup 2023 virat kohli is main player for team india in asia cup ( Photo Credit : Twitter)

Virat Kohli World Cup 2023: विराट कोहली एक ऐसा नाम जिस पर पूरा भारत देश आंख मूंद कर भरोसा करता है. जब भी टीम इंडिया संकट में फंस होती है तो फिर सभी की नजरें कोहली के ऊपर आ जमती हैं कि इस बार फिर किंग कोहली अपनी पारी की बदौलत टीम को जीत दिलाएंगे. हालांकि पिछले कई समय से ये भरोसा कम हुआ है. क्योंकि कोहली का बल्ला रन बनाना कम कर दिया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. नतीजन टीम इंडिया की बहुत बुरी हार हुई. लेकिन अब भारत को आने वाले 3 से 4 महीने में दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. उम्मींद करते हैं कि कोहली का बल्ला धूम मचाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान ने चली चाल, इन 4 देशों को भेजा निमंत्रण, जानें क्या है पूरा मामला

आंकड़ा दे रहा है गवाही

एक आंकड़े की बात करें तो कोहली जब भी शॉर्ट फॉर्मेट में 50 से ऊपर रन बनाते हैं को टीम 75 फीसदी मुकाबले जीतती है. यानी कह सकते हैं कि कोहली का चलना बेहद ही जरूरी है. साथ में एक बात और देखनी है कि ये दोनों बड़े टूर्नामेंट एशिया में ही हो रहे हैं. जहां कोहली ने धूम मचाई है.

और अगर कोहली रन नहीं बनाते हैं तो

लेकिन एक दूसरा आंकड़ा भी है कि अगर कोहली 50 से नीचे आउट हो जाते हैं तो फिर टीम 60 फीसदी मुकाबले हारी भी है. फैंस चाहेंगे कि आने वाली सीरीजों में कोहली रन बनाएं और बड़े टूर्नामेंट से पहले अपने आत्मविश्वास को पुख्ता कर लें. लेकिन कोहली के साथ टीम के बाकी प्लेयर्स को भी मदद करनी होगी. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: विंडीज दौरे से वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटेगी टीम इंडिया, जानें कौन से 15 खिलाड़ी होंगे शामिल!

कोहली के लिए फैंस का प्यार है मजबूत

फैंस भी चाहते हैं कि कोहली एक आईसीसी की ट्रॉफी जरूर जीतें. हालांकि अब कप्तान के तौर पर तो नहीं, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर कोहली का सपना पूरा हो सकता है. पर अभी की फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम को मेहनत जमकर करनी होगी.

kohli news kohli kohli in odi kohli ki kmaai kohli ke records World Cup 2023
Advertisment