logo-image

Mohammed Shami : वर्ल्ड कप में और भी घातक हो जाते हैं मोहम्मद शमी, आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप

ODI World Cup 2023 : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दो ही मुकाबलों में धमाल मचा दिया है. उन्होंने 2 ही मैच में 9 विकेट अपने नाम कर लिया है.

Updated on: 30 Oct 2023, 05:27 PM

नई दिल्ली:

Mohammed Shami In ODI World Cup : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अबतक 6 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन शुरुआती 4 मैचों के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग11 में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली थी. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के पहले पसंद थे. ऐसा इसलिए क्योंकि शार्दुल गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते थे. हालांकि जब हार्दिक चोटिल हुए और शार्दुल कुछ खास नहीं कर पाए तो टीम इंडिया के प्लेइंग11 में शमी को शामिल किया गया. इस मौके को शमी ने ऐसा भुनाया है कि उन्हें इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया बाहर ही नहीं कर सकती. शमी ने इस वर्ल्ड कप में अब तक महज दो ही मैच खेले हैं और इन दो मुकाबलों में 9 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वर्ल्ड कप आते ही शमी और खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं. साल 2015 से वे भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप के स्पेशलिस्ट रहे हैं. 2013 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी ने 2015 में पहला वर्ल्ड कप खेला था. 

शमी अपने पहले ही वनडे वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 17 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप में शमी ने सिर्फ 4 मैचों में एक हैट्रिक के साथ 14 विकेट झटके थे. वहीं 2023 के वर्ल्ड कप में उन्होंने अब तक सिर्फ 2 ही मैच खेले हैं और 9 विकेट अपने नाम कर लिया है. इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में शमी ने 5 और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 4 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami : 'जब वह रन-अप लेते हैं तो ऐसा लगता है जैसे चीता शिकार...,' शमी के फैन हुए सुनील गावस्कर

वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने 13 मैचों में 40 विकेट हासिल कर चुके हैं. जिसमें दो बार 5 विकेट हॉल और 4 बार फोर विकेट हॉल भी शामिल है. इस दौरान उनका औसत 14.07 का रहा है.  वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/54 का रहा है. इसी के साथ शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 11वें गेंदबाज बन गए हैं. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन उनसे 1 विकेट आगे यानी 41 विकेट के साथ 10वें नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : PCB ने लीक किए बाबर आजम की प्राइवेट चैट, पाकिस्तान क्रिकेट में मचा घमासान, Video

अब तक ऐसा रहा वनडे करियर 

Mohammed Shami ने जनवरी 2013 में वनडे में अपना डेब्यू किया था. वह भारत के लिए 96 वनडे मैचों में 7.71 की औसत से 229 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल और 12 बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था.