/newsnation/media/media_files/2026/01/25/bangladesh-cricket-team-2026-01-25-17-10-02.jpg)
Bangladesh Cricket Team Photograph: (ANI)
ICC ने बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है, जिसके बाद अब वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने चिंता जाहिर की है. WCA ने कहा है कि यह क्रिकेट के लिए एक दुखद पल है और यह फैसला खेल के भविष्य को लेकर गंभीर आत्ममंथन की मांग करता है. आईसीसी ने 24 जनवरी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड का शामिल किया है. बता दें कि WCA प्रोफोशनल क्रिकेटर्स का एक ग्लोबल संस्था है, जिसके सदस्य दुनियाभर से खिलाड़ी हैं. हालांकि भारतीय क्रिकेटर्स इस संस्था का हिस्सा नहीं हैं.
ICC ने बांग्लदेश की उस मांग को नकार दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो भारत नहीं खेलना चाहते हैं और उनके मैच को श्रीलंका में स्थानांतरित कर दिया जाए. आईसीसी ने कहा कि BCB की मांग को टूर्नामेंट से ठीक पहले पूरा करना असंभव है.
बांग्लादेशी प्लेयर्स और फैंस के लिए दुखद पल
WCA के CEO टॉम मोफैट ने अपने एक बयान में कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर करना और क्रिकेट के सबसे बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलने वाली एक अहम देश की गैरमौजूदगी हमारे खेल, बांग्लादेश के प्सलेयर्स और फैंस के लिए बेहद दुखद है. यह एक ऐसा पल है, जिसपर गहराई से चिंता करना जरूरी है.
WCA ने हाल के मडल पर उठाए सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WCA ने क्रिकेट के मौजूदा ICC बोर्ड की 21 जनवरी को हुई बैठक में बांग्लादेश का प्रस्ताव 14-2 के बड़े अंतर से खारिज कर दिया गया, जिसमें केवल पाकिस्तान ने उसका सपोर्ट किया। PTI के मुताबिक, WCA ने क्रिकेट के मौजूदा ग्लोबल ऑपरेशन मॉडल पर भी सवाल उठाए हैं. टॉम मोफैट ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में समझौता का पालन न होना, प्लेयर्स के राइट्स में कटौती और उनके विचार-परामर्श की कमी जैसे मुद्दे इस गेम की एकता की भविष्य के लिए खतरा बन रहे हैं.
WCA ने सभी क्रिकेट फैंस से अपील की है कि वे विभजान के बजाय एकजुकटा पर फोकस करें और प्लेयर्स, बोर्ड्स और लीग्स के साथ मिलकर खेल के हित में काम करें. इसके साथ ही WCA ने बांग्लादेशी प्लेयर्स के प्रति सपोर्ट् जताते हुए कहा है कि वो आगे भी BCB समेत सभी हितधारकों के साथ मिलकर क्रिकेट को मजबूत बनाने का काम करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: WPL 2026: RCB vs MI मैच से पहले लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, 26 जनवरी को जाकिर खान देंगे स्पेशल परफॉर्मेंस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us