logo-image

World Athletics Championships 2022: एंडरसन देंगे नीरज चोपड़ा को कड़ी चुनौती, यहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग

इस चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा का सफर गुरुवार से शुरू होगा. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में  ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.  ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हैं.

Updated on: 21 Jul 2022, 07:50 AM

नई दिल्ली:

World Athletics Championships 2022 Live: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की नजर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 (World Athletics Championships 2022) पर है. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 अमेरिका के ओरेगन (Oregon) में आयोजित किया जाएगा. इस चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा का सफर गुरुवार से शुरू होगा. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में  ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.  ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हैं. उन्होंने इस साल तीन बार 90 अंक का आंकड़ा पार किया है, जबकि इस महीने की शुरुआत में उन्होंने स्टॉकहोम (Stockholm) में नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड मेडल (Gold Medal) को अपने नाम किया था. 

शनिवार को होगा फाइनल मुकाबला 

गौरतलब है कि दो क्वालीफाइंग ग्रुप में कुल 32 भाला फेंक (Javelin Throwers) खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे. जिसके बाद 12 खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. पिछले महीने ही अपना सीजन शुरू करने वाले नीरज चोपड़ा ने इस साल तीन टूर्नामेंट में दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. उन्होंने स्टॉकहोम डायमंड लीग में 89.94 मीटर का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंका और फ़िनलैंड के पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर की भाला फेंक अपने सीजन-ओपनर में बनाए गए राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकॉर्ड को अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: कोहली-विलियमसन जैसा बुरे दिन नहीं देखना चाहते थे बेन स्टोक्स, इसलिए लिया वनडे से संन्यास!

सोनी नेटवर्क पर होगा लाइव ब्रॉडकास्ट

नीरज चोपड़ा के मैच Sony TEN 2 and Sony TEN 2 HD TV पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा. इसके अलावा SonyLIV पर भी दर्शक लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.