Advertisment

World Athletics Championships: जानें एथलेटिक्स चैंपियनशिप का कब और कहां होगा आयोजन

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships 2022) का आयोजन 10 दिन का होगा, जिसमें 200 से अधिक देशों से 2,000 एथलीट हिस्सा् लेंगे.

author-image
Satyam Dubey
New Update
World Athletics Championships 2022

World Athletics Championships 2022 ( Photo Credit : Twitter- @WorldAthletics)

Advertisment

अमेरिका (America) विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 (World Athletics Championships 2022) का आयोजन कर रहा है. अमेरिका पहली बार इस आयोजन को करने जा रहा है. इस साल आयोजित होने वाला विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 18वां संस्करण होगा. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships 2022) का आयोजन 10 दिन का होगा, जिसमें 200 से अधिक देशों से 2,000 एथलीट हिस्सा् लेंगे. जो 49 ट्रैक और फील्ड विषयों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने और अपने आजीवन सपने को साकार करने का लक्ष्य रखेंगे. 

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत के प्रतियोगी (Competitors of India in World Athletics Championship 2022).

ओलंपिक भाला चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) देश की कमान संभालेंगे, एक मजबूत दल का नेतृत्व करेंगे जिसमें शामिल होंगे: तजिंदरपाल सिंह तूर (पुरुष शॉट पुट), कमलप्रीत कौर (महिला डिस्कस थ्रो), प्रियंका गोस्वामी (महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक), राहुल रोहिल्ला (पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक), संदीप कुमार (पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक), मुरली श्रीशंकर (पुरुषों की लंबी पैदल यात्रा), जेस्विन एल्ड्रिन (पुरुषों की लंबी कूद), अब्दुल्ला अबूबकर (पुरुष ट्रिपल जंप), अविनाश सेबल (पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़), प्रवीण चित्रवेल (पुरुष ट्रिपल जंप), सीमा पुनिया (महिला डिस्कस थ्रो) के साथ पुरुषों की 4 टीम ×400 रिले और अधिक. 

आपको बता दें कि इस साल आयोजित होने वाला विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships 2022) ओरेगन 15 जुलाई से 24 जुलाई होगा. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप ओरेगॉन 2022 का भारत (India) में सोनी टेन (Sony Ten) के 2 चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: INDvsENG 2022 : BCCI ने किया सैमसन को बाहर, फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया!

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 (World Athletics Championships 2022) का आयोजन पहली बार साल 1983 में आधिकारिक तौर पर फिनलैंड (Finland) की राजधानी हेलसिंकी (Helsinki) में किया गया. इसके बाद साल 1987 और 1991 में 4-4 सालों के अंतराल पर ये प्रतियोगिता आयोजित हुई. फिर साल 1993 से हर दो सालों बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाने लगा. इस साल अमेरिका (America) आयोजित किया जा रहा है. 

World Athletics Championships 2022 schedule World Athletics Championships World Athletics Championships 2022 World Athletics Championships 2022 live streaming
Advertisment
Advertisment
Advertisment