Advertisment

क्या इस साल हो पाएगा टी20 विश्व कप का आयोजन, फाफ डु प्लेसिस ने दिया ये सुझाव

फाफ डुप्लेसिस ने टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने के लिए सुझाव दिया है कि टूर्नामेंट से पहले और बाद में खिलाड़ियों को दो हफ्ते तक पृथक रखा जा सकता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
faf du plessis

फाफ डु प्लेसिस( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने के लिए सुझाव दिया है कि टूर्नामेंट से पहले और बाद में खिलाड़ियों को दो हफ्ते तक पृथक रखा जा सकता है. अन्य खेलों की तरह कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां भी ठप्प पड़ी हैं. आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप का भविष्य भी अनिश्चित है.

ये भी पढ़ें- IPL में महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है ये अजीबो-गरीब रिकॉर्ड, आप भी रह जाएंगे हैरान

बांग्लादेश के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान तमीम इकबाल से बात करते हुए डुप्लेसिस ने कहा कि आस्ट्रेलिया में इस घातक बीमारी का अधिक असर नहीं होने के बावजूद यात्रा करना समस्या होगी. डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता... पढ़ रहा हूं कि यात्रा करना कई देशों के लिए समस्या हो सकती है और वे दिसंबर या जनवरी की बात कर रहे हैं. आस्ट्रेलिया अन्य देशों जितना प्रभावित नहीं है फिर भी बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका या भारत से लोगों को लाना जहां अधिक खतरा है, बेशक ये उनके स्वास्थ्य को लेकर खतरा है.’’

ये भी पढ़ें- IPL में किस बल्लेबाज के पास हैं सबसे ज्यादा Sixes Award, आंकड़े देख खुला रह जाएगा मुंह

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आप टूर्नामेंट से दो हफ्ते पहले पृथक रह सकते हो और फिर टूर्नामेंट में खेल सकते हो और फिर दो हफ्ते पृथक रहो.’’ दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और भारत सहित दुनिया भर के कई देशों से यात्रा संबंधित पाबंदियां लगाई हैं और डुप्लेसिस ने मजाकिया लहजे में कहा कि पुराने दिनों की तरह नाव से यात्रा करना विकल्प नहीं है.

ये भी पढ़ें- IPL इतिहास के वो 5 अद्भुत रिकॉर्ड्स, जिनके बारे में शायद ही जानते होंगे आप

डुप्लेसिस ने आगे कहा, ‘‘लेकिन मुझे नहीं पता कि दक्षिण अफ्रीका यात्रा संबंधित पाबंदियां कब हटाएगा क्योंकि हम पुराने दिनों की तरह वहां नाव में नहीं जा सकते.’’ मार्च में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले मैच के बाद ही रद्द कर दिया गया था. चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया भर में 44 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुक हैं जबकि लगभग तीन लाख लोगों की मौत हुई है.

Source : Bhasha

ICC T20 World Cup 2020 faf du plessis Cricket News T20 World Cup corona-virus coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment