IND vs ENG: क्या इंग्लैंड में 18 साल के सूखे को खत्म कर पाएगा भारत? इन 5 खिलाड़ियों को दिखाना होगा दम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 20 जून से आगाज होगा. बता दें कि पिछले 18 सालों में भारतीय टीम इंंग्लैंड को उसके घर में हराने में सफल नहीं हुई है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 20 जून से आगाज होगा. बता दें कि पिछले 18 सालों में भारतीय टीम इंंग्लैंड को उसके घर में हराने में सफल नहीं हुई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs England Test Records

IND vs ENG: क्या इंग्लैंड में 18 साल के सूखे को खत्म कर पाएगा भारत? (Image Source- Social Media )

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट के बाद पहली बार शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन गिल के लिए यह दौरा आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि उनपर 18 साल के सूखे को खत्म करने का बड़ा दवाब होगा.

Advertisment

इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीता था भारत

भारत ने आखिरी बार साल 2007 से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीता था. इस सीरीज के जरिए पटौदी ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में 1-0 से हराया था. इसके बाद से भारत 4 बार इंग्लैंड का दौरा कर चुका है, जिसमें से 3 बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 2021-22 में में खेली गई सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही थी. बता दें कि अब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पटौदी ट्रॉफी नहीं बल्कि तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से खेला जाएगा.

शुभमन गिल को कप्तानी के अलावा बल्ले से भी करना होगा कमाल

अब साल 2025 में कप्तान शुभमन गिल पर इंग्लैंड में 18 साल बाद सीरीज जिताने का दवाब होगा. गिल पहली टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. ऐसे में उनपर काफी दवाब होना लाजमी है, लेकिन गिल को इस सीरीज में कप्तानी के अलावा बल्ले से भी कमाल करना होगा. भारत को यह सीरीज जीतने है तो अपनी बल्लेबाजी को बेहद मजबूत करना होगा.

केएल राहुल और ऋषभ पंत पर दिखाना होगा दम

केएल राहुल (KL Rahul) इस वक्त भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेल रहे हैं. यह टेस्ट मैच आज से खेला जा रहा है. पहले दिन ही केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए शानदार शतक लगाया. राहुल 116 रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. इस सीरीज में इन दोनों ओपनर को टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाना होगा. वहीं ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल पर भी नजरें रहने वाली है.

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का स्क्वाड:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस करेगी जांच

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'मैं क्या करूं मां? एक बल्लेबाज है जो 3 दिन से आउट नहीं हो रहा है', रोहित शर्मा ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स की हार पर लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा-काम अधूरा है अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं

sports news in hindi cricket news in hindi kl-rahul ind-vs-eng india-vs-england Shubman Gill
      
Advertisment