क्या 200वां मैच जीत पाएगी CSK ? जानिए IPL में किस टीम ने खेले हैं सबसे अधिक मुकाबले

आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (221), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (215), दिल्ली कैपिटल (214), कोलकाता नाइट राइडर्स (214) और पंजाब किंग्स (208) मैच खेल चुकी है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
CSK

CSK ( Photo Credit : File)

CSK 200 match : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना 200वां इंडियन प्रीमियर लीग (200 IPL Match) मैच मंगलवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY patil stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलेगी. चार बार के आईपीएल चैंपियन (IPL Champion CSK) ने 117 मैच जीते हैं जो दूसरे स्थान पर है. सबसे शीर्ष पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम है जो 125 मैच जीत चुकी है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अब तक खेले गए 199 मैचों में से 81 में हार मिली है. इसके अलावा, मुंबई इंडियंस (1.358) से आगे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का टूर्नामेंट में सबसे अधिक जीत-हार अनुपात (1.462) है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने छक्का (Six) लगाते ही IPL में बनाया खास रिकॉर्ड, आप भी मानेंगे सिक्सर किंग को लोहा

आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (221), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (215), दिल्ली कैपिटल (214), कोलकाता नाइट राइडर्स (214) और पंजाब किंग्स (208) मैच खेल चुकी है. आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स 200 आईपीएल मैच या उससे अधिक खेलने वाली छठी टीम बन जाएगी. सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ वर्ष 2016 और वर्ष 2017 के संस्करणों से निलंबित कर दिया गया था. चेन्नई ने प्लेऑफ़ (playoff) में 24 मैच खेले हैं, जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है. गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 के अपने पहले चार मैच हारने के बाद मंगलवार को निश्चित रूप से अपना पहला मैच जीतना चाहेगी. चेन्नई सुपर किंग्सा ने साल 2010 में पहली बार आईपीएल खिताब जीता था. 

Spor news latest cricket news ipl champion csk Breaking news csk rcb 200 करोड़ रुपये मंजूर आईपीएल चैंपियन चेन्नई डीवाई पाटिल स्टेडियम mumbai-indians 200 match of csk DY Patil Stadium mumbai indians 221 match सीएसके Twitter trend ipl-2022 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
      
Advertisment