/newsnation/media/media_files/2025/12/20/jitesh-sharma-2025-12-20-23-52-42.jpg)
Jitesh Sharma
T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 20 दिसंबर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 सदस्सीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. BCCI ने कई हैरान करने वाली फैसले लिए हैं. शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली, जो पिछले कुछ महीनों से टी20 में टीम इंडिया के उपकप्तान थे. हालांकि टी20 में गिल खुद को साबित नहीं कर पाए, लेकिन एक खिलाड़ी है, जो टीम में जगह मिलने पर अच्छी बल्लेबाजी की है. हम जितेश शर्मा की बात कर रहे हैं.
जितेश शर्मा को नहीं मिली टीम में जगह
जितेश शर्मा इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज खेले थे. उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें बतौर विकेटकीपर खेलने का मौका मिला. संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ा.
जितेश शर्मा को पिछले 2 टी20 सीरीज में 5 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला. उन्होंने इस दौरान 39 गेंदों पर सामना किया और कुल 62 रन बनाए. जितेश शर्मा ने इस दौरान 159 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. ये आंकड़े काफी साधारण हैं, लेकिन जितेश शर्मा ने छठें, सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: इन 5 स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, पहली बार T20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में मिली है जगह
जितेश शर्मा अपनी फिनिशर की भूमिका के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो पारी को फिनिश करते हैं. इसके अलावा जितेश शर्मा एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं. उम्मीद थी कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
संजू सैमसन और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर मिली टीम में जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 2 संजू सैमसन के अलावा ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर जगह मिली है. ईशान किशन की लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है वो भी उनका सीधे टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन हुआ है. ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें: तो इस वजह से BCCI ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नहीं चुना कोई रिजर्व प्लेयर्स, हो गया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us