WI vs IND Test series can reschedule big reason come to the fore( Photo Credit : Social Media)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खत्म होने के बाद से टीम इंडिया के खिलाड़ी छुट्टी पर हैं. इसके बाद भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट वेस्टइंडीज दौरे पर है, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी. मगर, अब खबरों की मानें तो वेस्टइंडीज दौरे की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है. बात कुछ ऐसी है की वेस्टइंडीज की टीम अभी ICC वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में हिस्सा ले रही है और 9 जुलाई तक ही टीम वापस अपने देश लौटेगी. ऐसे में टीम के पास तौयारियों के लिए सिर्फ 3 ही दिन का समय होगा.
वेस्टइंडीज दौरे की तारीखों में हो सकता है बदलाव
वैसे तो वेस्टइंडीज क्रिकेट की टेस्ट और लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने वाली टीमें अलग हैं. मगर, कुछ खिलाड़ी हैं, जो दोनों टीमों में कॉमन हैं. दौरे की शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई को डोमिनिका में खेला जाएगा. घरेलू टीम को हरारे से रोसेउ तक पहुंचने में 2 दिन का वक्त लगेगा. इसलिए संयुक्त रूप से दोनों बोर्ड इस सीरीज की तारीखों को आगे बढ़ाने का फैसला कर सकती है. वरना, कैरेबियाई खिलाड़ियों के लिए ये काफी हैक्टिक हो जाएगा.
जल्दी वापस लौट आएंगे खिलाड़ी
इस बात में कोई संदेह नहीं है की वेस्टइंडीज की टीम का ये पूरा शेड्यूल पहले से ही तय है. क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से इस मामले पर कहा गया कि क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के फाइनल मुकाबले के अधिक अहमियत नहीं है. इसलिए हमारे टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी पहले ही वापस लौट आएंगे. लेकिन इसके लिए हमें पहले फाइनल में पहुंचना बेहद जरूरी है. जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ वेस्टइंडीज के वो खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट और लिमिटेड ओवर टीम में कॉमन हैं.
अभी तक नहीं हुआ टीमों का ऐलान
भारतीय टीम 1 जुलाई को वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच जाएगी. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट, 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी. 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. हालांकि, इसके लिए अब तक टीमों का ऐलान नहीं हुआ है. माना जा रहा है की बीसीसीआई इस दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट की टीमों का ऐलान जून के आखिरी हफ्ते में कर सकती है.
ये भी पढ़ें : Ravichandran Ashwin Net Worth : सादगी से रहने वाले अश्विन की कमाई जान उड़ जाएंगे होश