Ravichandran Ashwin Net Worth : सादगी से रहने वाले अश्विन की कमाई जान उड़ जाएंगे होश

Ravichandran Ashwin Net Worth : क्या आप जानते हैं सादगी से रहने वाले रविचंद्रन अश्विन की कुल नेट वर्थ कितनी है. तो आइए आपको हम डीटेल से इस बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravichandran Ashwin Net Worth IPL and bcci salary monthly income

Ravichandran Ashwin Net Worth IPL and bcci salary monthly income( Photo Credit : Social Media)

Ravichandran Ashwin Net Worth : ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं. अश्विन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के लिए किसी असेट की तरह हैं. वह मैदान पर नए नियमों का इस्तेमाल करने और अपने बयानों में सच्चाई बताने से कभी नहीं कतराते. हालांकि, आज हम आपको यहां उनके क्रिकेटिंग करियर के बारे में नहीं बल्कि नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं की अश्विन कहां कहां से कमाई करते हैं और उनकी सैलरी कितनी है...

Advertisment

IPL से मिलते हैं 5 करोड़

IPL 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में Ravichandran Ashwin को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ में खरीदा था. अश्विन ने आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में भी पैसा वसूल प्रदर्शन किया और राजस्थान के लिए मैच विनर साबित हुए. RR ऑफ स्पिनर को सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर देती है. 

ये भी पढ़ें : हेड कोच राहुल द्रविड़ को मिलती है विराट-रोहित से ज्यादा सैलरी

BCCI से भी मिलते हैं 5 करोड़

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने Ravichandran Ashwin को ग्रेड-ए में शामिल किया हुआ है. इसका मतलब है की उन्हें सालाना बोर्ड की तरफ से 5 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं. अश्विन टेस्ट के नियमित सदस्य हैं. मगर, पिछले 2 बार से उन्हें टी-20 वर्ल्ड क टीम में शामिल किया गया. 

Ravichandran Ashwin Net Worth

कहने को तो अश्विन ऑफ स्पिनर हैं, लेकिन उन्हें बल्ले से रन बनाना भी बखूबी आता है. एक बार नहीं, कई बार इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला है. अब यदि Ravichandran Ashwin Net Worth की बात करें, तो खबरों के मुताबिक 16 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपयों में अश्विन लगभग 120 करोड़ के मालिक हैं. उनकी सालाना कमाई 10 करोड़ से अधिक है और वह महाने के 50 लाख से अधिक कमाते हैं. 

Source : Sports Desk

ashwin ipl salary ravichandran ashwin salary ashwin monthly income ipl-2023 Ravichandran Ashwin Net Worth
      
Advertisment