New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/03/eZwI8wQ06mvDSenVFVRr.jpg)
best fielder medal Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने 44 रन से जीत दर्ज की और अंक तालिका में नंबर-1 बन गई है.
best fielder medal Photograph: (social media)
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया विजयरथ पर सवार है. टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ, जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 44 रनों से एक अहम जीत दर्ज की और अंक तालिका में नंबर-1 पर लीग स्टेज खत्म की. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ ऐसे कैच लिए, जिसने सभी का दिल जीत लिया. तो आइए जानते हैं कि इस मैच में 'फील्डर ऑफ द मैच' का मेडल किसे मिला?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लास्ट लीग मैच रविवार को हुआ. इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ कुछ अच्छे कैच भी लपके. अब बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि 'फील्डर ऑफ द मैच' का मेडल विराट कोहली को मिला है. ये मेडल उन्हें Udenaka Nuwan Seneviratne ने दिया, जो भारतीय टीम के साथ बतौर ट्रेनिंग असिस्टेंट जुड़े हुए हैं. मेडल हैंडओवर करने से पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि मेडल खो जाता है और खिलाड़ी मजाक-मस्ती करने लगते हैं.
The case of a missing fielding medal 🤔
— BCCI (@BCCI) March 3, 2025
And an important member of the team presenting it 🤝🏻
Some fun moments post the #NZvIND game 😁
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #ChampionsTrophy
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ कमाल के फील्डर भी हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मैच में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर मैट हेनरी का कमाल का कैच लपका. हेनरी ने 45वें ओवर की चौथी बॉल को काफी नीचे ही खेला था, लेकिन विराट कोहली ने लॉन्ग ऑफ की ओर दौड़ते हुए ये कैच लपक लिया और हेनरी को चलता कर दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया मुकाबला विराट कोहली के वनडे करियर का 300वां मैच रहा. कोहली भारत की ओर से इतने मैच खेलने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच में लिया गया कैच विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 334वां कैच रहा. इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ (333) को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रचा है. कोहली भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: Varun Chakravarthy Net Worth: कितनी है वरुण चक्रवर्ती की कुल नेट वर्थ, IPL से ही कर लेते हैं मोटी कमाई