स्टार क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी, T20 World Cup 2026 की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों को बताया नाम

T20 World Cup 2026 : भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की चार सेमी फाइनलिस्ट टीमों का ऐलान स्टार क्रिकेटर ने कर दिया है.

T20 World Cup 2026 : भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की चार सेमी फाइनलिस्ट टीमों का ऐलान स्टार क्रिकेटर ने कर दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
t20 wc

t20 wc Photograph: (x/sri lanka)

T20 World Cup 2026 : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही स्टार क्रिकेटर ने उन 4 टीमों के नाम का ऐलान कर दिया है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि वो कौन सा क्रिकेटर है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम की घोषणा की है. 

Advertisment

इस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम बौतर डिफेंडिंग चैंपियन उतरने वाली है. भारत ने साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ये वर्ल्ड कप भारत में ही हो रहा है, ऐसे में कई बड़े जानकार और दिग्गज भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एक टीम के रूप में प्रबल दावेदार मान रहे हैं. 

कौन सी 4 टीमें बनाएंगी सेमीफाइनल में जगह

अब इस कड़ी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान टी20 कप्तान और लेग ब्रेक स्पिनर राशिद खान का नाम भी शुमार हो गया है. राशिद ने उन चार टीमों के नाम का ऐलान कर दिया है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली हैं. राशिद खान के अनुसार, भारत, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2026 की सेमीफाइनलिस्ट टीमें होंगी. 

इस बार अफगानिस्तान भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024, जो अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला गया था, उसमें सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उन्हें साउथ अफ्रीका ने हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

ऐसे में अब जब भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है तो अफगानिस्तान की ताकत दोगुनी हो जाएगी. क्योंकि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पास क्वालिटी स्पिन गेदंबाज हैं और वो स्पिन ट्रैक पर बेहतर प्रदर्शन के लिए जानी जाती है. 

ये भी पढ़ें : T20 World Cup के इतिहास में किन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक, जानिए नाम

rashid khan T20 world Cup 2026
Advertisment