T20 World Cup के इतिहास में किन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक, जानिए नाम

T20 World Cup: आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. आइए इन सभी के बारे में जानते हैं.

T20 World Cup: आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. आइए इन सभी के बारे में जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Team India

Team India Photograph: (X/BCCI)

T20 World Cup: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी, तब से अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हमेशा धमाल मचाया है. रोहित शर्मा ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा संस्करण खेले है. वहीं विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कई खास रिकॉर्ड दर्ज हैं. तो आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. 

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी 

1 - विराट कोहली : टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लगाए हैं. कोहली के नाम कुल 15 अर्धशतक दर्ज है. उन्होंने टूर्नामेंट में 2012 से लेकर 2024 तक 35 मैचों की 33 पारियों में 1292 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 89* रहा है.

2 - रोहित शर्मा : भारत को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने वाले दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है. हिटमैन ने टूर्नामेंट में कुल 12 फिफ्टी लगाई हैं. उन्होंने 2007 से लेकर 2024 तक 47 मैचों की 44 पारियों में 1220 रन बनाए हैं. उनके बेस्ट स्कोर 92 है. 

3 - केएल राहुल : इंडियन क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में केएल राहुल तीसरे स्थान पर हैं. राहुल ने 5 अर्धशतक टी20 वर्ल्ड कप में लगाए हैं. उन्होंने 2021 से लेकर 2022 तक 11 मैचों में 332 रन बनाए हैं. 

4 - सूर्यकुमार यादव : भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप हिस्ट्री में भारत की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने हुए हैं. सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 5 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्या ने 2021 से लेकर 2024 तक 18 मैचों की 17 पारियों में 480 रन बनाए हैं. 

पांचवें और छठे स्थान पर इन दो खिलाड़ियों का जलवा 

भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में 4-4 अर्धशतक लगाकर गौतम गंभीर और युवराज सिंह क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर बने हुए हैं. गंभीर ने 21 मैचों में 5 अर्धशतक ठोके हैं, जबकि युवराज के नाम 37 मैचों में 5 अर्धशतक दर्ज हैं. गंभरी के नाम 524 और युवराज के नाम 593 रन दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें :GG vs MI: गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, मुंबई इंडियंस करेगी पहले गेंदबाजी

Virat Kohli T20 World Cup SURYAKUMAR YADAV
Advertisment