/newsnation/media/media_files/2026/01/30/gg-vs-mi-2026-01-30-18-35-48.jpg)
GG vs MI Photograph: (X/WPL)
GG vs MI: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 19वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीता और मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है. इस मुकाबले में मुंबई और गुजरात दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
टॉस पर क्यों बोलीं दोनों कप्तान
गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डन ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'आज रात हम बैटिंग करेंगे. हमें उन गेम्स को देखना होगा जो हमने जीते हैं, यह असल में एक क्वार्टरफाइनल है, उम्मीद है कि हम टोटल सेट कर पाएंगे और बॉल से उसे डिफेंड कर पाएंगे. अब सेम प्लेइंग-11 के साथ खेल रहे हैं.
🚨 Toss 🚨@Giant_Cricket have won the toss against @mipaltan and elected to bat first.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 30, 2026
Updates ▶️ https://t.co/0ABkT4LpSk#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvMIpic.twitter.com/h61peQWJSB
टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हम सिर्फ बॉलिंग करना चाहते थे. मुझे खुशी है कि हमें वह मौका मिला. हर मैच एक नया मैच होता है, हर दिन एक नया दिन होता है, हमारा रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन गेम जीतने के लिए हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है'.
GG vs MI की प्लेइंग-11
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, सजीवन सजना, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, राहिला फिरदौस (विकेट कीपर), संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा, शबनम इस्माइल, पूनम खेमनार.
GG vs MI हेड टू हेड
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात जायंट्स ने अभी तक मुंबई इंडियंस को नहीं हराया है. हरमनप्रीत कौर की टीम का गुजरात के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 8-0 है. ऐसे में अब कप्तान एश्ले गार्डनर इसे बदलना चाहेंगी. क्योंकि प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए जीजी को ये मैच जीतना होगा.
ये भी पढ़ें :UP Warriorz vs RCB: दीप्ति शर्मा और मैग लैनिंग ने बचाया यूपी वॉरियर्स की लाज, बेंगलुरु को मिला 144 रनों का लक्ष्य
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us