/newsnation/media/media_files/2025/08/29/who-is-manishi-who-took-6-wickets-in-an-inning-duleep-trophy-2025-2025-08-29-17-24-35.jpg)
who is manishi who took 6 wickets in an inning duleep trophy 2025 Photograph: (social media)
Who is Manishi: दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है और खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करना शुरू कर दिया है. अब ईस्ट जोन के खिलाफ खेले जा रहे मैच में नॉर्थ जोन के मनीषी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को चलता कर दिया. अजब बात ये रही कि आतिशी ने सभी विकेट एक ही अंदाज में लिए.
405 रन पर ऑलआउट हुई नॉर्थ जोन की टीम
नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच दलीप ट्रॉफी 2025 का क्वालीफायर-1 खेला जा रहा है. इस मैच में ईस्ट जोन के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. जहां, पहले बल्लेबाजी करने आई नॉर्थ जोन की टीम ने 93.2 ओवर बैटिंग की और बोर्ड पर 405 रन लगाए.
नॉर्थ की ओर से सबसे बड़ी पारी विकेटकीपर कन्हैया वाधवन ने खेली, जिन्होंने 76 रन बनाए. मगर, इस टीम पर कहर बनकर बरसे ईस्ट जोन के मनीषी. जी हां, मनीषी ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से 6 विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
मनीषी ने अकेले ही ले लिए 6 विकेट
झारखंड के जमशेदपुर में जन्मे इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए नॉर्थ जोन के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. 21 साल के स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर मनीषी (Manishi) ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए नॉर्थ जोन के खिलाफ पहले दिन 3 विकेट लिए थे. उन्होंने दूसरे दिन भी 3 विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या छह पर पहुंचाई. उन्होंने इस दौरान 22.2 ओवर की गेंदबाजी की और 111 रन खर्च किए.
मनीषी ने टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और तीनों ही बल्लेबाज LBW आउट हुए. फिर उन्होंने और 3 बल्लेबाजों को भी आउट किया और वो तीनों भी LBW आउट होकर ही पवेलियन लौटे. मनीषी अपने फर्स्ट क्लास करियर का नौवां मैच खेल रहे हैं. वह जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है. यकीनन वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहे, तो नेशनल टीम में सिलेक्शन के लिए दरवाजे पर दस्तक देंगे.
ये भी पढ़ें:KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा विराट कोहली से जुड़ा ऐसा सवाल, कंटेस्टेंट को इस्तेमाल करनी पड़ गई लाइफलाइन
ये भी पढ़ें:हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ लीक, 17 साल बाद सामने आया UNSEEN फुटेज