/newsnation/media/media_files/2026/01/26/former-bcci-president-inderjit-bindra-passed-away-at-the-age-of-84-2026-01-26-06-08-11.jpg)
Former BCCI president inderjit Bindra passed away at the age of 84
Who Is I S Bindra: भारतीय क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर आ रही है. पूर्व बीसीसीआई प्रेसिडेंट इंद्रजीत बिंद्रा (I S Bindra) का निधन हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उन्होंने 1993 से 1996 तक BCCI अध्यक्ष के रूप में काम किया, लेकिन पंजाब क्रिकेट को नई ऊंचाईयों तक ले जाने में बिंद्रा का अहम योगदान रहा. उन्होंने मोहाली में PCA स्टेडियम को दुनिया के नक्शे पर पहचान दिलाई, जिसे आज इस स्टेडियम को IS बिंद्रा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम से जाना जाता है.
I S Bindra ने मोहाली स्टेडियम को दिलाई पहचान
I S बिंद्रा का पूरा नाम इंद्रजीत बिंद्रा है, मगर क्रिकेट के गलियारों में उन्हें सभी आई एस बिंद्रा के नाम से जानते हैं. बिंद्रा ने भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने 1993 से 1996 तक BCCI अध्यक्ष के रूप में काम किया, लेकिन पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के प्रमुख के तौर पर बिंद्रा का दबदबा 36 साल तक रहा, 1978 से 2014 तक, जब वे क्रिकेट प्रशासन से रिटायर हुए.
The BCCI mourns the passing of former BCCI President - Mr IS Bindra. 🙏
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
The Board's thoughts and prayers are with his family and loved ones. pic.twitter.com/boNAhwNSnL
उन्होंने मोहाली में PCA स्टेडियम को दुनिया के नक्शे पर पहचान दिलाई, जिसका नाम बाद में उनके नाम पर रखा गया. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि इस स्टेडियम में कई बड़े मैच खेले गए, जिसमें 2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी शामिल है, जिसमें भारत ने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के सामने पाकिस्तान को हराया था.
जय शाह ने भी जताया शोक
Deepest condolences on the passing of Mr. I S Bindra, former BCCI president and a stalwart of Indian cricket administration. May his legacy inspire future generations. Om Shanti 🙏
— Jay Shah (@JayShah) January 25, 2026
आई एस बिंद्रा के निधन पर पूर्व BCCI सचिव और ICC चेयरमैन जय शाह ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'श्री आई एस बिंद्रा, पूर्व BCCI अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट प्रशासन के एक दिग्गज के निधन पर गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करे. ओम शांति'
ये भी पढ़ें:IND vs NZ: अभिषेक शर्मा और सूर्या की तूफानी पारी के दम पर भारत ने 10 ओवर में जीता मैच, सीरीज पर किया कब्जा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us