/newsnation/media/media_files/2026/01/25/ind-vs-nz-3rd-t20-match-2026-01-25-21-45-16.jpg)
IND vs NZ 3rd T20 Match Photograph: (X/BCCI)
IND vs NZ 3rd T20: अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव के अलावा ईशान किशन की तूफानी पारी के दम पर भारत ने तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 10वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से कब्जा कर लिया.
ईशान किशन ने आते ही जड़े 2 लगाकार छक्के
न्यूजीलैंड के दिए 154 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पारी के पहले ही गेंद पर संजू सैमसन के रूप में झटका लगा. संजू सैमसन बिना खाता खोले गोल्डन डक का शिकार बने, लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन आते ही 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के जड़ दिए. ईशान किशन ने तेज शुरुआत दिलाई और 18 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
गुवाहाटी में अभिषेक और सूर्या का तूफान
इसके बाद गुवाहाटी में अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव का तूफान देखने को मिला. दोनों बल्लेबाजों ने जिस तरह से न्यूजीलैंड गेंदबाजों की धुनाई की वो जल्दी भूल नहीं पाएंगे. अभिषेक और सूर्या टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर नाबाद लौटे.
अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने लगाया तूफानी फिफ्टी
अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली. अभिषेक ने 340 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौका और 5 छक्का निकला. वहीं सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों पर 57 रनों की नाबाद पारी खेलकर लौटे. सूर्या ने 6 चौका और 3 छक्के लगाए.
Simply excellent, with 10 overs to spare! 👌
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
A whirlwind 8⃣-wicket victory for #TeamIndia in Guwahati 🥳
They clinch the #INDvNZ T20I series with an unassailable lead of 3⃣-0⃣ 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/zgp3FIz2o4
🔙to 🔙 FIFTIES 👏
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
Captain Surya Kumar Yadav with his 2️⃣3⃣rd half-century 🫡
Updates ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/zEkjTRFicb
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, देश के सबसे बड़े सम्मान से नवाजे गए ये प्लेयर्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us