/newsnation/media/media_files/2026/01/25/harmanpreet-kaur-rohit-sharma-2026-01-25-19-24-55.jpg)
Harmanpreet Kaur Rohit Sharma Photograph: (ANI)
Padma Awards 2026: भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए पद्मश्री अवॉर्ड दिए जाएंगे. गणतंत्र दिवस 2026 से ठीक एक दिन पहले शाम को पद्म अवॉर्ड का ऐलान किया गया, जिसमें रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर समेत कुल 9 खिलाड़ियों को पद्म अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है.
भारत के पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. जबकि रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, हरमनप्रीत कौर, बलदेव सिंह, भगवान दास राईकवार, के पजनीवेल, हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बना. साल 2024 में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ICC टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसके बाद साल 2025 में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. वहीं महिला क्रिकेटर हरमनरप्रीत कौर की कप्तानी में साल 2025 में भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. रोहित और हरमनप्रीत कौर के इस योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है.
भारतीय दिग्गज हॉकी खिलाड़ी बलदेव सिंह ने कई बड़े खिलाड़ियों को दिशा दिया, जो इंटरनेशनल लेवल पर हॉकी में कमाल किए. भगवानदास रैकवार को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें बुंदेली युद्ध कला के प्रशिक्षण, संरक्षण और प्रचार के लिए सम्मानित किया गया है.
इसके अलावा पुडुचेरी के के. पजनीवेल को प्राचीन तमिल हथियार-आधारित मार्शल आर्ट और सिलांबम को बढ़ावा देने के लिए पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा है. वहीं जॉर्जिया के व्लादिमीर मेस्टविरीश्विली को मरणोपरांत पद्म श्री दिया जाएगा. उनका भारतीय रेसलिंग में बड़ा योगदान रहा है. उनकी ही देखरेख में सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त जैसे रेसलर ने ओलंपिक्स में कमाल किया था.
Indian cricketers Rohit Sharma and Harmanpreet Kaur Bhullar to be conferred with Padma Shri in the field of Sports. pic.twitter.com/mwysiE6Sk9
— ANI (@ANI) January 25, 2026
For the year 2026, the President has approved conferment of 131 Padma Awards as per list below. The list comprises five Padma Vibhushan, 13 Padma Bhushan and 113 Padma Shri Awards. Nineteen of the awardees are women, while the list also includes six persons from the categories of… pic.twitter.com/7p0MKfmi1L
— ANI (@ANI) January 25, 2026
यह भी पढ़ें: BBL 2025-26 का खिताब जीतकर पर्थ स्कॉर्चर्स ने रचा इतिहास, तोड़ा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुुपर किंग्स का रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us