/newsnation/media/media_files/2026/01/25/perth-scorchers-won-the-bbl-title-2026-01-25-19-08-44.jpg)
Perth Scorchers won The BBL Title Photograph: (X/BBL)
BBL 2025-26 Champions: बिग बैश लीग 2025-26 का खिताब पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने नाम कर लिया है. बीबीएल के 15वें सीजन का फाइनल मैच पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया, जिसे पर्थ स्कॉर्चर्स ने 4 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स 132 रन बना सकी थी, जिसे पर्थ स्कॉर्चर्स ने 17.3 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसी के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने छठीं बार BBL का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है.
पर्थ स्कॉर्चर्स ने मुंबई इंडियंस और CSK को छोड़ा पीछे
अब टी20 क्रिकेट लीग्स में किसी एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड पर्थ स्कॉर्चर्स के नाम दर्ज हो गया है. इस सीजन से पहले पर्थ स्कॉर्चर्स चेन्नई सुपर किंग्स, और मुबंई इंडियंस के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर काबिज थी. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने 5-5 बार आईपीएल का खिताब जीता है, लेकिन अब पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने इन्हें पछाड़ दिया है.
वहीं वेस्टइंडीज की लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिबेंगो नाइट राइडर्स की टीम ने भी 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. बता दें कि पर्थ स्कॉर्चर्स ने BBL में साल 2013, 2014, 2016, 2021, 2022 और 2026 में खिताब अपने नाम किया है.
डेविड पायने और झाय रिचर्ड्सन ने की शानदार गेंदबाजी
BBL 2025-26 के फाइनल मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम 132 रन ही बना सकी. पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए डेविड पायने और झाय रिचर्ड्सन ने 3-3 विकेट लिए. वहीं माहिल बियर्डमेन ने 2 विकेट चटकाए. जबकि आरोन हार्डी को एक सफलता मिली.
सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव स्मिथ, मोइसेस हेनरिक्स और जोश फिलिप ने 24-24 रन ही बना सके. लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए मिचेल मार्श ने 44 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
🏆 BBL|03
— KFC Big Bash League (@BBL) January 25, 2026
🏆 BBL|04
🏆 BBL|06
🏆 BBL|11
🏆 BBL|12
🏆 #BBL15
Ladies & gentlemen, the Perth Scorchers. pic.twitter.com/j7M3hbJkeQ
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश के समर्थन में उतरा WCA, ICC के एक्शन पर उठाए गंभीर सवाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us