कौन हैं बेन ड्वारशुइस? जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में पैट कमिंस को किया रिप्लेस, आंकड़े हैं ऐसे

Who Is Ben Dwarshuis: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बेन ड्वारशुइस को स्क्वाड में शामिल किया गया है.

Who Is Ben Dwarshuis: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बेन ड्वारशुइस को स्क्वाड में शामिल किया गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Who Is Ben Dwarshuis replace pat cummins in t20 world cup 2026 australia squad

Who Is Ben Dwarshuis replace pat cummins in t20 world cup 2026 australia squad

Who Is Ben Dwarshuis: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा. तेज गेंदबाज पैट कमिंस फिटनेस संबंधी कारणों से वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 31 साल के तेज गेंदबाज को स्क्वाड में शामिल किया है, जिसका नाम बेन ड्वारशुइस है. तो आइए जानते हैं कि इस पेसर के आंकड़े कैसे हैं, जिसे पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम में जोड़ा है.

Advertisment

पैट कमिंस हुए स्क्वाड से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पिछले काफी वक्त से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह अब 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर हो चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. कमिंस ही नहीं बल्कि टॉप-ऑर्डर बैट्समैन मैथ्यू शॉर्ट को भी ओरिजिनल 15-प्लेयर भी स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ही खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर टोनी डोडेमेड ने कहा, 'पैट को अपनी पीठ की चोट से ठीक होने के लिए और समय चाहिए, इसलिए बेन एक तैयार रिप्लेसमेंट हैं जो लेफ्ट-आर्म पेस ऑप्शन के साथ-साथ डायनामिक फील्डिंग और लेट-ऑर्डर हिटिंग भी देते हैं.'

कौन हैं बेन ड्वारशुइस? (Who Is Ben Dwarshuis?)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस को बेन ड्वारशुइस ने रिप्लेस किया है. बेन 31 साल के हैं. उन्होंने 13 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 22.85 के औसत से 20 विकेट चटकाए हैं. इनकी इकोनॉमी इस दौरान 9.33 की रही. उन्होंने बिग बैश प्रीमियर लीग 2026 में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं हुए शानदार प्रदर्शन किया था.

BBL 2026 में बेन ने 12 मैच खेले, जिसमें 18.81 के औसत से 16 विकेट अपने नाम किए थे. इतना ही नहीं ये तेज गेंदबाज आईपीएल फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रहा है, लेकिन अब तक उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हुआ बाहर, स्क्वाड में 2 बदलाव

Ben Dwarshuis
Advertisment