T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हुआ बाहर, स्क्वाड में 2 बदलाव

T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप अभियान को बड़ा झटका लगा है. टीम से 2 खतरनाक खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. जानिए उनकी जगह किस को मौका मिला है.

T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप अभियान को बड़ा झटका लगा है. टीम से 2 खतरनाक खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. जानिए उनकी जगह किस को मौका मिला है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Australia

Australia Photograph: (ani)

T20 World Cup 2026 : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट की वजह से आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. वो पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. टीम ने आने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया ने अपना फाइनल स्क्वाड रिलीज कर दिया है.

Advertisment

ये 2 खिलाड़ी हुए वर्ल्ड कप से बाहर

पैट कमिंस अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, जबकि टॉप-ऑर्डर बैट्समैन मैथ्यू शॉर्ट को भी ओरिजिनल 15-प्लेयर वाली टीम से बाहर कर दिया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों को जगह पर नए प्लेयर्स को मौका दिया गया है.

इन 2 खिलाड़ियों को मिली वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह

इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में लेफ्ट-आर्म पेसर बेन ड्वारशुइस और बैटर मैथ्यू रेनशॉ ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया हैं. अब ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप कैंपन को मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.

ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर टोनी डोडेमेड ने कहा, 'पैट को अपनी पीठ की चोट से ठीक होने के लिए और समय चाहिए, इसलिए बेन एक तैयार रिप्लेसमेंट हैं जो लेफ्ट-आर्म पेस ऑप्शन के साथ-साथ डायनामिक फील्डिंग और लेट-ऑर्डर हिटिंग भी देते हैं. मैट रेनशॉ ने हाल ही में सभी फॉर्मेट में इंप्रेस किया है. ऐसे में ये दोनों स्क्वाड के लिए मजबूत ऑप्शन हैं'.

ये भी पढ़ें : T20 world cup 2026 से ठीक पहले बदला साउथ अफ्रीका की जर्सी का रंग, ग्रीन-येलो की बजाय पिंक में आएगी नजर

Pat Cummins T20 world Cup 2026
Advertisment