/newsnation/media/media_files/2026/01/31/south-africa-2026-01-31-12-55-02.jpg)
South Africa Photograph: (x/ Proteas Men)
T20 world cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरने वाली है क्योंकि 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने उसने वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका छीन लिया था. अब अफ्रीका की टीम एडन मार्करम की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी. लेकिन उससे पहले अफ्रीका टीम की जर्सी में एक बड़ा बदलाव हुआ है.
साउथ अफ्रीका की जर्सी का बदला रंग
दरअसल, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की जर्सी का पारंपरिक कलर ग्रीन और येलो है, लेकिन अब अफ्रीकाई टीम पिंक कलर में नजर आने वाली है. ठीक टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अफ्रीकाई टीम की जर्सी का पिंक रंग देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. तो आइए हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक जर्सी में दिखेगी अफ्रीका
आपको बताते चलें कि, दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज के साथ अपने घर पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के मद्देनजर अहम है. इस सीरीज को अफ्रीकाई टीम पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी है.
अब इस सीरीज का तीसरा टी20 मैच आज यानी 31 जनवरी को रात 9:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम पिंक किट में नजर आएगी. ये मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.
It’s PINK DAY! 🎗💗#TheProteas face West Indies in the third and final KFC T20I of the series. 🇿🇦
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 31, 2026
With a 2-0 lead already secured, the Proteas will be pushing for a clean sweep as momentum builds ahead of the ICC Men’s T20 World Cup next month. 💥🏏
Catch all the explosive… pic.twitter.com/hTWMv9NG63
साउथ अफ्रीका क्यों पहनती है पिंक जर्सी
साउथ अफ्रीका की टीम आज का डे पिंक डे मानाने वाली है. इस दौरान टीम का उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना होगा. टीम स्तन कैंसर और अन्य प्रकार के कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहेगी. ऐसे में स्टेडिमय में फैंस भी पिंक कैप और पिंक जर्सी में नजर आ सकते हैं.
South Africa's Pink Day jersey Vs West Indies tonight. pic.twitter.com/ZFWP2nSlWI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 31, 2026
ये भी पढ़ें :भारतीय कप्तान जिसने एशिया में रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो आज तक कोई दूसरा नहीं कर पाया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us