T20 world cup 2026 से ठीक पहले बदला साउथ अफ्रीका की जर्सी का रंग, ग्रीन-येलो की बजाय पिंक में आएगी नजर

T20 world cup 2026: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपनी जर्सी बदल दी है. अब वो ग्रीन कलर की जर्सी की बजाय पिंक कलर की जर्सी में नजर आने वाली है.

T20 world cup 2026: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपनी जर्सी बदल दी है. अब वो ग्रीन कलर की जर्सी की बजाय पिंक कलर की जर्सी में नजर आने वाली है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
South Africa

South Africa Photograph: (x/ Proteas Men)

T20 world cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरने वाली है क्योंकि 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने उसने वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका छीन लिया था. अब अफ्रीका की टीम एडन मार्करम की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी. लेकिन उससे पहले अफ्रीका टीम की जर्सी में एक बड़ा बदलाव हुआ है. 

Advertisment

साउथ अफ्रीका की जर्सी का बदला रंग

दरअसल, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की जर्सी का पारंपरिक कलर ग्रीन और येलो है, लेकिन अब अफ्रीकाई टीम पिंक कलर में नजर आने वाली है. ठीक टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अफ्रीकाई टीम की जर्सी का पिंक रंग देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. तो आइए हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक जर्सी में दिखेगी अफ्रीका

आपको बताते चलें कि, दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज के साथ अपने घर पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के मद्देनजर अहम है. इस सीरीज को अफ्रीकाई टीम पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी है. 

अब इस सीरीज का तीसरा टी20 मैच आज यानी 31 जनवरी को रात 9:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम पिंक किट में नजर आएगी. ये मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका क्यों पहनती है पिंक जर्सी

साउथ अफ्रीका की टीम आज का डे पिंक डे मानाने वाली है. इस दौरान टीम का उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना होगा. टीम स्तन कैंसर और अन्य प्रकार के कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहेगी. ऐसे में स्टेडिमय में फैंस भी पिंक कैप और पिंक जर्सी में नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :भारतीय कप्तान जिसने एशिया में रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो आज तक कोई दूसरा नहीं कर पाया

South Africa T20 world Cup 2026
Advertisment