भारतीय कप्तान जिसने एशिया में रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो आज तक कोई दूसरा नहीं कर पाया

T20I series: आज हम आपको एशिया के उस एक कप्तान के बारे में बताने वाले हैं, जिसने 5 मैचों की टी20 सीरीज क्लीन स्वीप करने इतिहास रच दिया है. आइए उसके बारे में जानते हैं.

T20I series: आज हम आपको एशिया के उस एक कप्तान के बारे में बताने वाले हैं, जिसने 5 मैचों की टी20 सीरीज क्लीन स्वीप करने इतिहास रच दिया है. आइए उसके बारे में जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Virat Kohli and Babar Azam

Virat Kohli and Babar Azam Photograph: (ANI)

T20I series: क्रिकेट के खेल में कब क्या हो जाए कोई कुछ कह नहीं सकता है. यहां पर हर एक शॉट और हर एक बॉल पर मैच का रुख बदल जाता है. टी20 क्रिकेट को सबसे तेज फॉर्मेट माना जाता है. इस फॉर्मेट में अक्सर बल्लेबाजों की खूब पिटाई करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में गेंदबाजों के साथ-साथ कप्तानों की भी चिंता बढ़ जाती है. क्योंकि जब उनके गेंदबाज इतने रन लुटाएंगे तो उनको मैच हारने का डर सताने लगाता है. इसके साथ ही कप्तानों को डर लगाता है कि कहीं वो सीरीज न हार जाएं.

Advertisment

टी20 क्रिकेट में सीरीज जीतना हर कप्तान के काफी मुश्किल परीक्षा होती है, क्योंकि इस फॉर्मेट में एक गेंद और एक शॉट में ही खेल पूरी तरह बदल जाता है. टी20 सीरीज बहुत कम मौकों पर ही 5 मैचों की कराई जाती है लेकिन ऐसे में किसी भी कप्तान के लिए सीरीज क्लीन स्वीप करना और 5-0 से अपने नाम करना बहुत बड़ी मुश्किल बात है. ऐसे में आज हम आपको उस कप्तान के बारे में बताने वाले हैं, जो एशिया का एकमात्र कप्तान है, जिसने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 5-0 से जीता है.

एशियाई कप्तान ने 5-0 से जीती टी20 सीरीज

ये भी पढ़ें :रणजी ट्रॉफी में जैसे आउट हुए केएल राहुल, ऐसे कोई बल्लेबाज नहीं होना चाहता कभी आउट, वायरल हुआ वीडियो

Virat Kohli T20I series
Advertisment