रणजी ट्रॉफी में जैसे आउट हुए केएल राहुल, ऐसे कोई बल्लेबाज नहीं होना चाहता कभी आउट, वायरल हुआ वीडियो

KL Rahul Bowled: रणजी ट्रॉफी में खेल रहे केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज ने उनके चारों खाने चित्त कर दिए और बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया.

KL Rahul Bowled: रणजी ट्रॉफी में खेल रहे केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज ने उनके चारों खाने चित्त कर दिए और बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
KL Rahul was bowled by Harpreet Brar in Ranji Trophy who uprooted middle stump

KL Rahul was bowled by Harpreet Brar in Ranji Trophy who uprooted middle stump

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के मुकाबले खेले जा रहे हैं. 29 जनवरी से पंजाब और कर्नाटक के मैच शुरू हुआ, जिसकी पहली पारी में पंजाब की टीम 309 रन पर ऑलआउट हुई और अब कर्नाटक की टीम बल्लेबाजी कर रही है. जहां, ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने एक अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत तो दिलाई, लेकिन जिस तरह वह आउट हुए, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

KL Rahul ने टीम को दिलाई मजबूत शुरुआत

पंजाब और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर कर्नाटक की टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 102 रनों की पार्टनरशिप बनाई. मयंक 64 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, केएल राहुल ने भी अर्धशतक पूरा किया. मगर, 87 गेंद पर 59 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए. केएल ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 67.82 का रहा.

बुरी तरह बोल्ड हुए केएल

केएल राहुल 59 के स्कोर पर खेल रहे थे, तभी पंजाब के तेज गेंदबाज हरप्रीत ब्रार ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कर्नाटक की पारी के 28वें ओवर में हरप्रीत बरार ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिस पर राहुल चारों खाने चित्त हो गए. बरार की ये गेंद लेग स्टंप पर पिच हुई, पिच पर पड़ने के बाद गेंद ने तेजी से टर्न लिया.

जहां, राहुल शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन वह लाइन को मिस कर बैठे और गेंद सीधे मिडिल स्टंप पर लगी, जिससे वो स्टंप उखड़कर पीछे जा गिरा. केएल के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स का यही कहना है कि जितनी बुरी तरह केएल आउट हुए हैं, ऐसे तो कोई बल्लेबाज कभी आउट नहीं होना चाहेगा.

ये भी पढ़ें: WPL 2026: हरमनप्रीत कौर के सिर सजी ऑरेन्ज कैप, जानिए पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे कौन

KL Rahul ranji trophy harpreet brar
Advertisment