ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, नंबर-1 पर है भारतीय स्टार का नाम

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में खूब छक्के-चौकों की बारिश हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट में किसने अब तक सबसे ज्यादा सिक्स लगाए हैं.

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में खूब छक्के-चौकों की बारिश हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट में किसने अब तक सबसे ज्यादा सिक्स लगाए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
who hit most sixes in ASIA CUP 2025 top-5 batter with most number of sixes

who hit most sixes in ASIA CUP 2025 top-5 batter with most number of sixes Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, तो जाहिर है कि छक्के-चौकों की बारिश भी काफी बढ़ गई है. मगर, क्या आपको मालूम है कि इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा सिक्स किन बल्लेबाजों ने लगाए हैं. तो आइए आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अब तक सबसे अधिक सिक्स लगाए हैं.

Advertisment

अभिषेक शर्मा

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने खूब चौके-छक्कों की बारिश की है. इसीलिए वह सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर है. उन्होंने 173 रन बनाए हैं, जिसमें 12 छक्के लगाए और 17 चौके लगाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 208.43 का रहा है.

मोहम्मद नबी

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का नाम है. नबी ने इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले, जिसमें 108 रन बनाए. वहीं, उनके बल्ले से 8 छक्के निकले.

अजमतुल्लाह ओमरजाई

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर अजमतुल्लाह ओमरजाई का नाम आता है. ओमरजाई ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 89 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए.

साहिबजादा फरहान

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान का नाम आता है. साहिबजादा ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें 132 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से कुल 6 छक्के देखने को मिले हैं.

दासुन शनाका

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर श्रीलंकाई क्रिकेटर दासुन शनाका का नाम आता है. शनाका ने अब तक खेले गए 4 मैचों की 3 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 71 रन बनाए हैं और 6 छक्के लगाए हैं. इतने ही छक्के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: टीम इंडिया को अभी भी जीतने होंगे इतने मैच, तब जाकर होगी एशिया कप के फाइनल में एंट्री

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास से यूटर्न, 2 साल बाद टीम में हुई वापसी

IND vs PAK abhishek sharma cricket news in hindi sports news in hindi Asia Cup 2025
Advertisment