/newsnation/media/media_files/2025/09/08/which-team-reach-most-times-in-final-in-asia-cup-history-2025-09-08-16-22-33.jpg)
which team reach most times in final in asia cup history Photograph: (social media)
ASIA CUP Record: एशिया कप 2025 का आगाज होने को है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में इसी की चर्चा हो रही है. सबसे ज्यादा बार एशिया कप की ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम पर दर्ज है. मगर क्या आपको ये पता है कि सबसे ज्यादा बार एशिया कप के फाइनल में कौन सी टीम पहुंची है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, आइए इस आर्टिकल में आपको इस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
किसके नाम है सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड?
एशिया कप में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड भले ही भारत के नाम हो, लेकिन सबसे ज्यादा बार फाइनल तक का सफर करने वाली टीम श्रीलंका है. अब तक 16 बार एशिया कप का आयोजन हुआ है, जिसमें 12 बार श्रीलंका की टीम फाइनल तक पहुंची है. इस दौरान उन्होंने 6 बार ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की है, तो वहीं 6 बार हार का सामना भी किया है. 1984 में एशिया कप की शुरुआत हुई थी और 1986 में लंकाई टीम ने पहला एशिया कप टाइटल जीता.
दूसरे नंबर पर भारत
एशिया कप में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम का नाम दूसरे स्थान पर है. अब तक खेले गए 16 एडिशन में टीम इंडिया ने 11 बार फाइनल तक का सफर तय किया है, जिसमें 8 बार ट्रॉफी उठाई है.
भारत के नाम सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. आपको बता दें, 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई थी और इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी.
तीसरे नंबर पर पाकिस्तान
लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नाम आता है, जिन्होंने अब तक 2 बार एशिया कप का टाइटल जीता है. दरअसल, अब तक खेले गए 16 सीजनों में से पाकिस्तान की टीम सिर्फ 5 दफा ही फाइनल तक पहुंच पाई, जिसमें 2 बार तो उसने ट्रॉफी उठाई, वहीं 3 बार रनरअप रही.
ये भी पढ़ें: BCCI और IPL सैलरी के अलावा इन तरीकों से कमाई करते हैं शुभमन गिल, नेट वर्थ है इतनी
ये भी पढ़ें: टी-20 इंटरनेशनल में एकमात्र भारतीय गेंदबाज ले पाया है हैट्रिक, क्या उसका नाम जानते हैं आप?