वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया एक महीने की छुट्टी पर है. अब टीम इंडिया सीधे 12 जुलाई से एक्शन में लौटेगी. जी हां, जुलाई-अगस्त में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट, 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी. लेकिन ये मुकाबले भारत में देर रात तक होंगे. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको WI vs IND सीरीज से जुड़ी हर जानकारी के बारे में बताते हैं की ये मैच आप कब, कहां और कितने बजे देख सकेंगे...
कितने बजे से शुरू होंगे मैच?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले दोनों टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार 7.30 PM से खेले जाएंगे. वहीं वनडे मैच 7 PM से शुरू होंगे. वहीं T20I मुकाबले रात 8 बजे से खेले जाएंगे.
कहां देख सकते हैं LIVE
जैसी की ऊपर बताया है कि ये मैच 7 PM, 7.30 PM और 8 PM पर खेले जाएंगे. ये मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होंगे. वहीं जियो पर फ्री में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : जायसवाल सहित इन 3 युवाओं को मिल सकता है वेस्टइंडीज दौरे पर मौका, जानें नाम
यहां देखें पूरा शेड्यूल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अब टीम इंडिया का अगला असाइंटमेंट वेस्टइंडीज दौरे पर ही है. इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. जहां, 12 जुलाई से 24 जुलाई तक 2 मैचों की टेस्ट, 27 जुलाई से 1 अगस्त तक 3 मैचों की वनडे और 3 अगस्त से 13 अगस्त तक 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.
बताते चलें, भारतीय टीम को हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कंगारु टीम के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में रोहित एंड कंपनी इस दौरे पर बेस्ट प्रदर्शन कर हार के जख्मों पर मरहम लगाना चाहेगी.