क्या अब टीम इंडिया को नहीं मिलेगी ट्रॉफी? सूर्यकुमार यादव पर हो सकता है एक्शन, जानिए नियम

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कप्तान ने किसी विशेष व्यक्ति के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया हो. आईसीसी की आचार संहिता के तहत इसे खेल भावना के खिलाफ माना जा सकता है.

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कप्तान ने किसी विशेष व्यक्ति के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया हो. आईसीसी की आचार संहिता के तहत इसे खेल भावना के खिलाफ माना जा सकता है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
क्या अब भारत को नहीं मिलेगी ट्रॉफी ? जानिए क्या कहता है नियम

क्या अब भारत को नहीं मिलेगी ट्रॉफी ? जानिए क्या कहता है नियम Photograph: (Source - Google/internet)

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल में कुछ ऐसा देखा गया जो इतिहास में कभी नहीं हुआ. टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में चिर-प्रतिद्वंदी एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे. ऐसे में जोरदार टक्कर देखने को मिली, अंत में नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में रहा. लेकिन इसके बावजूद भारत को बिना ट्रॉफी के जश्न मनाना पड़ा. क्योंकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. अब सवाल खड़ा होता है कि क्या बाद में कभी टीम इंडिया को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी मिलेगी भी या नहीं?

Advertisment

क्या सूर्यकुमार यादव पर होगा कोई एक्शन ?

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कप्तान ने किसी विशेष व्यक्ति के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया हो. आईसीसी की आचार संहिता के तहत इसे खेल भावना के खिलाफ माना जा सकता है लेकिन सजा को लेकर कोई विशेष नियम नहीं है. हालांकि आईसीसी अपनी समीक्षा के दौरान सूर्यकुमार यादव से ट्रॉफी नहीं लेने का कारण पूछ सकता है. इसके बाद उन्हें संभवतः खेल भावना की कदर नहीं करने के चलते जुर्माना लगाया जा सकता है. 

क्या भारत को मिलेगी ट्रॉफी? 

एशिया कप 2025 की ट्रॉफी पर पूर्ण रूप से टीम इंडिया का हक है. आईसीसी के नियम के अनुसार जीतने वाली टीम को मंच पर ही ट्रॉफी दी जाती है उसके बाद एक रेप्लिका दे दिया जाता है जिसे टीम अपने साथ रख सकती है. ऐसे में मोहसिन नकवी को आज नहीं तो कल भारतीय क्रिकेट बोर्ड को ट्रॉफी सौंपनी होगी. क्योंकि कड़ी मेहनत के बाद खिलाड़ियों ने चैंपियन बनने का खिताब हासिल किया है. मोहसिन नकवी जिस तरह से ट्रॉफी लेकर गए उस पर भी आईसीसी समीक्षा कर सकता है. 

बीसीसीआई ने अपनाया कड़ा रुख 

अब इस ट्रॉफी विवाद को लेकर बीसीसीआई की ओर से भी कड़ा रुख अपनाया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया के जरिए अपना बयान जारी करते हुए साफ कह दिया कि मोहसिन नकवी ने बचकाना हरकत की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि नवंबर में होने वाले आईसीसी सम्मेलन में बीसीसीआई इस मामले को लेकर पुरजोर विरोध जताएगा.

यह भी पढ़ें - Tilak Varma Net Worth: तिलक वर्मा को IPL में मिलती है मोटी सैलरी, कुल नेट वर्थ है इतनी

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: फाइनल में ये 3 खिलाड़ी रहे भारत की जीत के हीरो, मिलकर उड़ा दिए पाकिस्तान के तोते

यह भी पढ़ें - भारत से हारकर बौखलाए सलमान अली आगा, मोहसिन नकवी के सामने की बदतमीजी, VIDEO वायरल

Sports News Hindi Cricket News Hindi Mohsin Naqvi SURYAKUMAR YADAV IND vs PAK IND vs PAK Asia Cup 2025 Asia Cup 2025
Advertisment