जब हरभजन और युवराज के मजाक से नाराज हो गए थे सौरव गांगुली, युवी ने साझा किया पुराना किस्सा

सौरव गांगुली को गंभीर कप्तानों में शुमार किया जाता है और उनके 48वें जन्मदिन के मौके पर युवराज सिंह ने उनके साथ किए मजाक की कहानी साझा की जिससे यह पूर्व भारतीय कप्तान नाराज हो गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
yuvi bhajji

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सौरव गांगुली को गंभीर कप्तानों में शुमार किया जाता है और उनके 48वें जन्मदिन के मौके पर युवराज सिंह ने उनके साथ किए मजाक की कहानी साझा की जिससे यह पूर्व भारतीय कप्तान नाराज हो गया था. गांगुली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले युवराज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर अपने कप्तान की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, ‘‘आपके नेतृत्व में सफर शानदार रहा. आपने मेरा और युवा खिलाड़ियों का शुरुआत में समर्थन किया जिसकी जरूरत होती है. ऐसा करने के लिए आपको धन्यवाद. मुझे याद है कि जब आपने एजबस्टन में मुझे बीसीसीआई ट्रॉफी दी. उस दिन मैंने आपसे कहा था कि आपके समर्थन के बिना यह नहीं हो सकता था. इसलिए आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.’’

Advertisment

ये भी पढ़ें- जब तक समूची मानव जाति को जागरूक नहीं करेंगे, नस्लवाद नहीं रूकेगा : माइकल होल्डिंग

युवराज ने बताया कि किसी तरह एक बार हरभजन और उनके मजाक ने गांगुली को नाराज कर दिया था और उन्होंने कप्तानी छोड़ने तक की बात कह दी थी. युवराज ने बताया, ‘‘जब मैं, भज्जी (हरभजन सिंह), जैक (जहीर खान), (आशीष) नेहरा और वीरू (वीरेंद्र सहवाग) आपसे काफी घुल मिल गए तो आपके साथ हमने मजाक भी किए. मैं एक ऐसा ही मजाक सबके साथ साझा करना चाहूंगा जब हम पाकिस्तान के साथ खेल रहे थे और तब मैंने और भज्जी ने टाइम्स आफ इंडिया का नकली अखबार बनाया था, यह मेरा नहीं भज्जी का आइडिया था. हमने सभी खिलाड़ियों के बयान लिखे और आपका नाम डाल दिया कि आपने लिखे हैं.’’

ये भी पढ़ें- ENG vs WI, 1st Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें Playing 11

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि आपने अगले दिन कहा था कि अगर मैंने ऐसा कुछ कहा है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मुझे पता है कि आप काफी नाराज हो गए थे. तब राहुल (द्रविड़) ने धीरे से बताया कि यह अप्रैल फूल का मजाक है . मुझे लगता है कि आपको पता था कि ऐसी हरकत कौन कर सकता है और आप सीधे मेरे और भज्जी के पीछे भागे. इसके लिए माफी. लेकिन इसके लिए प्यार भी. मुझे यह लम्हा बेहद पसंद है.’’ नेटवेस्ट ट्रॉफी 2002 के फाइनल में भारत की रोमांचक जीत के बाद कप्तान गांगुली के टी शर्ट उतारने के लम्हे को भी युवराज ने याद किया.

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली के 48वें जन्मदिन पर देखें उनके जादूई आंकड़े, 16 साल के करियर में भारत के लिए खेले 424 मैच

उन्होंने कहा, ‘‘और ऐसा लम्हा 2002 में भी आया जब आपने नेटवेस्ट ट्राफी के फाइनल में अपनी टी शर्ट उतारी, आपकी बॉडी, मैंने ऐसी बॉडी किसी क्रिकेटर की नहीं देखी. उसके बाद अच्छा हुआ आपने कभी टी शर्ट नहीं उतारी. मजाक छोड़िए लेकिन वह लम्हा काफी भावुक था, मैंने भी अपनी टीशर्ट उतारी लेकिन भाग्य से ठंड होने के कारण मैंने नीचे टीशर्ट पहनी थी.’’ युवराज ने कहा, ‘‘काफी लम्हें हैं लेकिन इस समय मैं आपको जन्मदिन की बधाई देना चाहता हूं. आपको जन्मदिन मुबारक हो. अब आप बीसीसीआई अध्यक्ष हो आपको और आपको बीसीसीआई अध्यक्ष की तरह बर्ताव करना होगा जो आप कर रहे हो. मुझे यकीन है कि आप भारतीय क्रिकेट में बड़ा अंतर पैदा करोगे.’’

ये भी पढ़ें- जब साल 2000 में गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ठोका था जबरदस्त शतक, Video देख ताजा हो जाएंगी पुरानी यादें

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भी मौके पर वर्ष 2000 में भारत, पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान गांगुली की एडीलेड में खेली पारी का वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 141 रन बनाए थे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो सौरव गांगुली जिन्होंने एडीलेट में 2000 में शानदार पारी खेली. वसीम अकरम, शोएब अख्तर और सकलेन मुश्ताक की मौजूदगी वाले आक्रमण के खिलाफ 141 रन बनाए.’’

Source : Bhasha

Sports News Cricket News Sourav Ganguly 48th Birthday Yuvraj Singh Sourav Ganguly BCCI President Sourav Ganguly harbhajan singh Sourav Ganguly Birthday
      
Advertisment