logo-image

जब तक समूची मानव जाति को जागरूक नहीं करेंगे, नस्लवाद नहीं रूकेगा : माइकल होल्डिंग

अगले साल क्रिकेट कमेंट्री से रिटायर हो रहे होल्डिंग ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बारिश के कारण रूके पहले टेस्ट के दौरान नस्लवाद पर बातचीत के दौरान यह विचार व्यक्त किये.

Updated on: 08 Jul 2020, 06:59 PM

साउथम्पटन:

नस्लवाद के खिलाफ सशक्त संदेश देते समय भावुक हुए माइकल होल्डिंग ने बुधवार को कहा कि अश्वेत नस्ल को ‘अमानुषिक’ बना दिया गया है और उसकी उपलब्धियों को उस इतिहास से मिटा दिया गया जिसे उन लोगों ने लिखा है जिन्होंने यह नुकसान किया है. अगले साल क्रिकेट कमेंट्री से रिटायर हो रहे होल्डिंग ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बारिश के कारण रूके पहले टेस्ट के दौरान नस्लवाद पर बातचीत के दौरान यह विचार व्यक्त किये.

ये भी पढ़ें- ENG vs WI, 1st Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें Playing 11

इस मैच में दोनों टीमों ने नस्लवाद के खिलाफ अपनी जर्सी पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो पहना है. अमेरिका में अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस की बर्बरता के बाद मौत के बाद से दुनिया भर में नस्लवाद का विरोध हो रहा है. होल्डिंग ने स्काइ स्पोटर्स से कहा ,‘‘ जब मैं शिक्षा की बात करता हूं तो मेरा मतलब इतिहास पर नजर डालने से है. लोगों को समझना होगा कि ये चीजें सौ साल पुरानी है.’’

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली के 48वें जन्मदिन पर देखें उनके जादूई आंकड़े, 16 साल के करियर में भारत के लिए खेले 424 मैच

उन्होंने कहा, ‘‘अश्वेत नस्ल का अमानुषिकीकरण कहां से शुरू हुआ. लोग कहेंगे कि यह काफी पुरानी बात है , इसे भूल जाओ. इस तरह की बातों को भूला नहीं जा सकता.’’ उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली ने लोगों के दिमाग में अश्वेत नस्ल के खिलाफ नकारात्मक बातें भर दी है और मानवता की प्रगति में उसके योगदान को नकार दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास विजेताओं का होता है, पराजितों का नहीं. इतिहास उन लोगों ने लिखा है जिन्होंने नुकसान किया है, उन्होंने नहीं जिनका नुकसान हुआ है.’’