Pervez Musharraf: 'भारत-पाक में हो जाएगी जंग,' जब मुशर्रफ ने सौरभ गांगुली को फोन कर कहा..

सौरव गांगुली ने अपनी किताब में बताया, ‘जब हम साल 2004 में पाकिस्तान गए थे, तब हमारे लिए काफी ज्यादा सुरक्षा थी. मैंने इतनी सिक्योरिटी कभी नहीं देखी थी, हम लाहौर के होटल में रुके थे और उसे एक तरह से किला बना दिया गया था.

author-image
Roshni Singh
New Update
artical image03

Pervez Musharraf, Sourav Ganguly( Photo Credit : News Nation)

Pervez Musharraf Sourav Ganguly: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का 79 की उम्र में निधन हो गए. भारत के साथ संबंधों के लिहाज से उनका कार्यकाल काफी विवादित रहा था, क्योंकि उनके शासन में ही पाकिस्तान ने कारगिल में भारत को धोखा दिया था, लेकिन राजनीति से इतर परवेज मुशर्रफ क्रिकेट के भी बड़े फैन थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बालों की तारीफ करते हुए परवेज मुशर्रफ का किस्सा तो हर किसी को याद है. लेकिन परवेज मुशर्रफ का एक किस्सा और भी है जब उन्होंने एक बार टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को फोन करके बड़ी चेतावनी थी और कहा था कि दोनों देशों के बीच जंग छिड़ जाएगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जब टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर भिड़ गए कोहली और स्मिथ, मचा था भारी बवाल

दरअसल, इस किस्से का जिक्र सौरव गांगुली ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था. सौरव गांगुली की किताब ‘ए सेंचुरी इज़ नॉट इनफ’ में उन्होंने अपने पाकिस्तान दौरे (Pakistan Tour) का जिक्र किया. टीम इंडिया साल 2004 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी और मेजबान टीम को धूल चटाई थी. तब सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे. 

सौरव गांगुली ने अपनी किताब में बताया, ‘जब हम साल 2004 में पाकिस्तान गए थे, तब हमारे लिए काफी ज्यादा सुरक्षा थी. मैंने इतनी सिक्योरिटी कभी नहीं देखी थी, हम लाहौर के होटल में रुके थे और उसे एक तरह से किला बना दिया गया था. लेकिन आप यकीन नहीं करेंगे कि उस सुरक्षा के बीच में भी मैं बतौर भारतीय कप्तान उसे चकमा देने में सफल रहा था और होटल से बाहर चला गया था.’ 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'रोहित ब्रिगेड' की खास रणनीति, 10 स्पिनर्स कर रहे हैं मदद

सौरव गांगुली ने लिखा, ‘मुझे पता था कि मैं नियमों का उल्लंघन कर रहा हूं, लेकिन बंदूकों-टैंक से बाहर निकलना जरूरी हो गया था. हमारे कुछ दोस्त पाकिस्तान की फेमस गावलमंडी में जाने का प्लान कर रहे थे, यहां पाकिस्तान का फेमस स्ट्रीट फूड मिलता है. मैने भी उनके साथ जाने की सोची. मैंने सिक्योरिटी वालों को नहीं बताया और सिर्फ टीम के मैनेजर रत्नाकर शेट्टी को बताया. मैंने टोपी पहनी और दोस्तो के साथ निकल गया, वहां बाज़ार में मुझे कुछ लोगों ने पहचान लिया और पूछा कि आप सौरव गांगुली हैं ना... मैंने कुछ को मना किया तो उन्होंने कहा कि मैं उनके जैसा ही लगता हूं.’

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आगे बताया था, 'अगले दिन सुबह 11 बजे मेरे पास परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का कॉल आया और उन्होंने कहा कि अब ऐसा न करें क्योंकि अगर कुछ हो जाएगा तो दोनों मुल्कों में झगड़ा हो जाएगा, युद्ध हो जाएगा. इतना संवेदनशील था. तो मैंने उन्हें समझाया कि थोड़ी आजादी चाहिए थी इसलिए निकल गए. आगे से ऐसा नहीं करेंगे.'

ind vs pak 2004 tour एमएस धोनी india vs pakistan tour Pervez Musharraf sourav ganguly Pervez Musharraf team india परवेज मुशर्रफ निधन सौरव गां Pervez Musharraf Pervez Musharraf pakistan मुशर्रफ निधन परवेज मुशर्रफ मौत Parvez Musharraf on ms dhoni Team India
      
Advertisment