WTC FINAL 2025: बारिश की वजह से ड्रा हुआ ऑस्ट्रेलिया और साइथ अफ्रीका का WTC फाइनल, तो कौन बनेगा चैंपियन?

SA VS AUS WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ हो जाता है तो ट्रॉफी किसे मिलेगी. चलिए जानते हैं.

SA VS AUS WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ हो जाता है तो ट्रॉफी किसे मिलेगी. चलिए जानते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
WTC Final 2025

WTC Final 2025 (Image Source- Social Media )

AUS vs SA WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल यानी 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया खिताब डिफेंड करने में कामयाब होती है या फिर साउथ अफ्रीका नया वर्ल्ड चैंपियन बनेगी, लेकिन ये मैच अगर ड्रॉ हो जाता है तो क्या होगा? किसे मिलेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब? चलिए जानते हैं कि क्या है ICC का नियम

Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच हुआ ड्रॉ तो किसे मिलेगी ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 11 जून से खेला जाएगा. यह मुकाबला 11 से 15 जून तक चलेगा. वहीं अगर बारिश होती है तो ICC ने 16 जून को रिजर्व डे रखा है, लेकिन फिर भी बारिश की वजह से यह मैच ड्रा होता है तो दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी ड्रॉ होगी. ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगी कि जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी 2 टीमों के बीच शेयर होगी. 

भारत में कहां और कितने बजे से देख सकेंगे WTC फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. इसके आधे घंटे पहले यानी 3 बजे टॉस होगा.  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच का लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉट स्टार पर देख सकेंगे. वहीं लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार ​स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. रात में करीब 10:30 बजे मैच खत्म होगा, जब दिन के 90 ओवर पूरे हो जाएंगे.

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मेरेनस लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन.

यह भी पढ़ें:  बिकने वाली है IPL 2025 की चैंपियन RCB! ऑनर ने इतने हजार करोड़ का रखा है कीमत

यह भी पढ़ें:  आईपीएल 2025 के बीच हुए बाहर, अब काउंटी के जरिए ऋतुराज करेंगे कमबैक, जिस टीम से सचिन खेले, अब उसी का बनेंगे हिस्सा

australia vs south africa AUS vs SA WTC 2025 WTC 2025 Final cricket news in hindi
      
Advertisment