New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/20/BQ7WlR3x0XfA2FR6A037.jpg)
Who is Neeraj Chopras Wife Himani More
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Who is Neeraj Chopras Wife Himani More
Who is Neeraj Chopras Wife Himani Mor: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शादी रचा ली है. नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर सभी को चौंकाकर रख दिया, क्योंकि इससे पहले तक शादी की किसी को भनक भी नहीं थी. इसके बाद से ही हर कोई ये जानना चाहता है की नीरज की वाइफ कौन हैं और वो क्या करती हैं? तो आइए आपको इन सारी चीजों के बारे में बताते हैं.
स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने रविवार की रात को अपनी शादी की तस्वीरें ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैंस को अपनी शादी की जानकारी दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.''
जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। 🙏
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 19, 2025
Grateful for every blessing that brought us to this moment together. Bound by love, happily ever after.
नीरज ♥️ हिमानी pic.twitter.com/OU9RM5w2o8
नीरज की शादी एक डेस्टिनेशन वेडिंग है, जो हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुई. नीरज की शादी में सिर्फ करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कैप्शन के जरिए अपनी वाइफ का नाम भी बताया. नीरज की वाइफ का नाम हिमानी है. हालांकि वो क्या करती हैं, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
क्या करती हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ?