Pahalgam Attack: 'हम न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं', पहलगाम हमले पर बोले सचिन तेंदुलकर, पीड़ितों के लिए जताया दुख

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत से भारत में शोक की लहर है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है.

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत से भारत में शोक की लहर है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
We pray for justice says sachin on Pahalgam attack as he expressed his grief

Pahalgam Attack: 'हम न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं', पहलगाम हमले पर बोले सचिन तेंदुलकर, पीड़ितों के लिए जताया दुख Photograph: (X)

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में स्थित पहलगाम में बीते दिन एक आतंकी हमला हुआ. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से ये अटैक किया गया था. इस हमले में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया. जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे. घटना के बाद देश में शोक की लहर दौड़ गई. भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की. 

Advertisment

सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पहलगाम हमले से बेहद आहत हुए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें 51 वर्षीय दिग्गज ने मृतकों व उनके परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही सचिन ने न्याय की भी प्रार्थना की. दिग्गज क्रिकेटर ने बुधवार 23 अप्रैल को दोपहर के समय ये ट्वीट किया. फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान के खिलाफ जीत से RCB को होगा जबरदस्त फायदा, प्लेऑफ में जाना हो जाएगा बेहद आसान

दिग्गज क्रिकेटर का बयान

सचिन तेंदुलकर ने पहलगाम हमले को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, 

"पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए दुखद हमलों से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं।  प्रभावित परिवार एक अकल्पनीय पीड़ा से गुज़र रहे होंगे - भारत और दुनिया इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है. हम जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं।"

दिल दहला देने वाली घटना

मंगलवार 22 अप्रैल को पहलगाम में स्थित बैसरन घाटी में कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया. ये घटना दोपहर 2.45 बजे की है. वहां काफी तादाद में पर्यटक मौजूद थे. आतंकवादियों ने इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

इसके अलावा अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 17 से अधिक लोग घायल हो गए. आतंकियों ने कुछ पर्यटकों से उनका धर्म पूछा गया. साथ ही उन्हें कलमा पढ़ने को कहा. फिर उन मासूमों को गोलियों से छलनी कर दिया.  

यहां देखें ट्वीट:

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा, आईपीएल 2025 में किसका प्रदर्शन है अब तक सबसे अच्छा?

Sachin tendulkar pahalgam Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
      
Advertisment