IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए Wasim Jaffer ने चुनी अपनी Team India, Bumrah को बनाया कप्तान

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. मगर, इस बीच वसीम जाफर ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है और उन्होंने जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी है.

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. मगर, इस बीच वसीम जाफर ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है और उन्होंने जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है. भारत को इंग्लैंड की सरजमीं पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ होगा. इंग्लैंड दौरे के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन खबरों की मानें तो शनिवार को बीसीसीआई भारतीय दल की घोषणा कर सकता है. इस बीच घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम चुनी है, जिसमें उन्होंने कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी है.

Advertisment

वसीम जाफर ने चुनी टीम

सिलेक्शन कमेटी आने वाले दिनों में आधिकारिक टीम की घोषणा करेगी, जिसमें पता चलेगा कि हमारा अगला टेस्ट कैप्टन कौन होगा.इस बीच वसीम जाफर ने इंग्लैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया है. ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत विकेटकीपिंग भूमिका में हैं.

जाफर ने चार खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है, जो पहले रेड-बॉल टूर से अनुपस्थित थे. इसमें श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, करुण नायर और मोहम्मद शमी के नाम शामिल हैं. खासतौर पर, जाफर ने नीतीश कुमार रेड्डी और फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन को टीम में शामिल नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया में शानदार शुरुआत और भारत ए टीम में शामिल होने के बावजूद, जाफर ने उनकी सेवाओं में रुचि नहीं दिखाई.

अभिमन्यु ईश्वरन बैक-अप ओपनर हैं, जबकि कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर रवींद्र जडेजा के पीछे रिजर्व हैं. तेज गेंदबाजी आक्रमण में बुमराह, शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं, जबकि अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप पर भी विचार किया जा रहा है.

इंग्लैंड दौरे के लिए मेरी भारतीय टीम:

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शुबमन गिल, करुण नायर/श्रेयस लायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा/आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके? लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं विराट कोहली का नाम

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england
      
Advertisment