logo-image

पाकिस्तान से आई टीम इंडिया के लिए तारीफें, पूर्व दिग्गज ने बताई भारत की सबसे बड़ी ताकत

Wasim Akram On Team India : पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने टीम इंडिया की तारीफ की है और वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को लेकर बैक किया है...

Updated on: 23 Nov 2023, 04:31 PM

नई दिल्ली:

Wasim Akram On Team India : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के साथ ही टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का ख्वाब भी टूट गया. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी अपने इमोशंस रोक नहीं पाए थे और स्टेडियम में ही रोने लगे थे. मगर, भले ही भारत ने ट्रॉफी ना जीती हो, लेकिन पूरी दुनिया में टीम इंडिया की तारीफ ही हो रही हैं. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है...

वसीम अकरम का बयान 

वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने कमाल का खेल दिखाया और सेमीफाइनल तक सभी 10 मुकाबले जीते. टीम का हर खिलाड़ी जीत में कॉन्ट्रिब्यूट कर रहा था. मगर, फाइनल में टीम इंडिया की बल्लेबाजी नहीं चली और गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर सके और भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने से चूक गई. अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने टीम इंडिया को बैक करते हुए कहा, 

‘जाहिर है कि फाइनल हारने से वे टूट गए होंगे लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं. भारत का एक दिन खराब रहा और दुर्भाग्य से ऐसा फाइनल में हुआ. आप उनके ढांचे, खिलाड़ियों के लिए पैसा, समझदारी से तैयार कार्यक्रम और बैकअप प्रतिभा को देखें और उन्हें सिर्फ ये चीजें जारी रखने की जरूरत है. उनका क्रिकेट काफी अच्छी स्थिति में है.’

ये भी पढ़ें : Shah Rukh Khan : गौतम गंभीर को क्यों KKR ने फिर किया टीम में शामिल? शाहरुख खान ने बताई असली वजह

फाइनल में नहीं चले बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. जहां, पूरी टीम 240 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई. जवाब में कंगारू टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाकर ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से हार गई. इस हार को पचाना भारत के लिए आसान नहीं था, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में यही टीम थी, जिसने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया था और एक भी बार ऑलआउट नहीं हुई थी. मगर, फाइनल में ऑलआउट भी हुई और गेंदबाज 240 रनों का बचाव भी नहीं कर सके और ट्रॉफी जीतने से चूक गई.