‘तुम्हें खेलना नहीं आता, तुम PAK में होते तो..', जब PAK गेंदबाज ने बैटिंग कर रहे सहवाग को दिलाया गुस्सा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद-उल-हसन ने वीरेंदर सहवाग को लेकर बड़ा बयान दिया है. नावेद ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों में सहवाग को आउट करना सबसे ज्यादा आसान था.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
जब PAK गेंदबाज ने बैटिंग कर रहे सहवाग को दिलाया गुस्सा

जब PAK गेंदबाज ने बैटिंग कर रहे सहवाग को दिलाया गुस्सा( Photo Credit : Social Media)

Naved-ul-Hasan on Virender Sehwag: भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने 14 साल के इंटरनेशनल करियर में बल्लेबाजी करने का तरीका ही बदल दिया. सहवाग जब तक क्रीज पर मौजूद रहते थे तब तक फैंस का मनोरंजन होता रहता था. उन्होंने टेस्ट को भी टी20 जैसे खेलते हुए भारत के लिए बहुत रन बनाए हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद-उल-हसन ने एक किस्सा सुनाते हुए वीरेंद्र सहवाग पर निशाना साधा है. भारत-पाक मुकाबलों पर बात करते हुए नावेद ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों में सहवाग को आउट करना सबसे ज्यादा आसान था.

Advertisment

नादिर अली के पॉडकास्ट में नावेद-उल-हसन ने 2004-2005 की सीरीज की बात करते हुए एक किस्सा बताया कि कैसे वीरेंद्र सहवाग को आउट करने के लिए उन्होंने एक रणनीति बनाई थी और उन्हें अपने जाल में फंसाया था. 

यह भी पढ़ें: टेनिस के सामने चवन्नी-अठन्नी IPL के पैसे, विंबलडन की Prize Money उड़ा देगी होश

सहवाग को आउट करने के लिए बनाई थी ये रणनीति

नावेद-उल-हसन ने कहा, ‘मैं आपको एक घटना के बारे में बताता हूं. एक मैच चल रहा था जिसमें सहवाग 85 पर बल्लेबाजी कर रहा था. मैं बात कर रहा हूं 2004-05 सीरीज की. जिसे हम भारत जाकर जीते थे. मैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब से नवाजा गया था. यह 5 मैचों की सीरीज थी जिसमें हम हम 2-0 से पीछे चल रहे थे. सीरीज के तीसरे मैच में सहवाग बड़ा-बड़ा हिट लगा रहा था. उन्होंने 300 के करीब का स्कोर बना लिए थे और सहवाग करीब 85 पर बल्लेबाजी कर रहा था. मैंने इंजी भाई (इंजमाम-उल-हक) से कहा कि मुझे गेंद दें. मैंने एक स्लोअर बाउंसर किया.’

नावेद-उल-हसन ने आगे कहा, ‘मैं सहवाग के पास गया और कहा, ‘तुम्हें खेलना नहीं आता. अगर तुम पाकिस्तान में होते तो मुझे नहीं लगता कि तुम कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बना पाते'

यह भी पढ़ें: Shubman Gill: टेस्ट से हो सकती है शुभमन गिल की छुट्टी, एशिया के बाहर नहीं चल रहा बल्ला

‘अगली गेंद पर आउट होगा’

नावेद ने आगे कहा, 'मैं वापस जाते हुए इंजी भाई से कहा, ‘अगली बॉल पर वह आउट है.’ वह हैरान थे. मैंने बैक-ऑफ-द-हैंड स्लोअर गेंद फेंकी और सहवाग गुस्से में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और वह आउट हो गया. ये विकेट हमारे लिए काफी अहम था और हम मुकाबले को जीत गए थे. ये तेज गेंदबाज के कुछ तरीके होते हैं.’

नावेद-उल-हसन ने कहा कि भारतीय टीम में सहवाग को आउट करना सबसे आसान होता था. वहीं राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल.

भारत ने जीता था वह मुकाबला 

दरअसल, इस 6 मैचों की सीरीज में नावेद ने 15 विकेट के साथ 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने थे. पाकिस्तान ने पहले दो मैच हारने के बाद सीरीज को 4-2 से अपने नाम कर लिया था. हालांकि, नावेद जिस मैच की बात कर रहे हैं वह शायद इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच ता. विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में भारत ने 58 रनों से जीत दर्ज किया था. वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच में 74 और महेंद्र सिंह धोनी ने 148 रन बनाए थे. 

Virender Sehwag virender sehwag Test records virender sehwag records virender sehwag naved-ul-hasan naved-ul-hasan Rahul Dravid
      
Advertisment